अपने कैनवस स्मार्टफोन सीरीज में माइक्रोमैक्स ने नाइट (Micromax Canvas Knight A350) माडल को पेश किया है। भारत में आने से पहले इस फोन को रूस में लान्च किया गया था। भारत में फोन की कीमत 19,999 (Price in India) रुपए है। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट ए350 (Micromax Canvas Knight A350) को मीडियाटेक आक्टाकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। वहीं बेहतर म्यूजिक के लिए इसे यामहा एम्प्लीफायर से लैस किया गया है।
कंपनी ने कल ही अपने फेसबुक पेज से इस बात की पुष्टी भी कर दी थी कि 5 मार्च को इसे भारत में लांच किया जायेगा। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट ए350 (Micromax Canvas Knight A350) को भारत में लॉन्च किया जायेगा।
फोन में 5.0 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) आधारित इस डिवायस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 2 गीगाहटर्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
बैटरी बैकअप के लिए इसमें 2350 एमएएच की बैटरी है। फोन में ढेर सारे एपिलकेशन प्रीलोडेड हैं। ब्लैकबेरी मैसेंजर, हाइक और स्पाउल के अलावा किंग साफ्रट आपिफस स्वीट भी है जहां आप डाक्यूमेंट का बना और एडिट कर सकते हैं। इसके अलवा ओेपरा मिनी और एम-सिक्योरिटी जैसे एिप्लकेशन भी पहले से मौजूद हैं।
फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और इसमें 2 जीबी की रैम है। हालांकि आपको इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोटोग्रफी के लिए 16.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए एचएसडीपीए, वार्इफार्इ और वार्इ-फार्इ हॉट स्पाट भी है।
फिलहाल भारत में सैमसंग (Samsung) और इंटेक्स (Intex) ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octa-core) फोन को लॉन्च किया है। वहीं हाल में सैमसंग ने भी अपने आक्टाकोर फोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 (Samsung Galaxy S4) की कीमत में भारी कटौती की है।
कंपनी ने कल ही अपने फेसबुक पेज से इस बात की पुष्टी भी कर दी थी कि 5 मार्च को इसे भारत में लांच किया जायेगा। माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट ए350 (Micromax Canvas Knight A350) को भारत में लॉन्च किया जायेगा।
फोन में 5.0 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) आधारित इस डिवायस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 2 गीगाहटर्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
बैटरी बैकअप के लिए इसमें 2350 एमएएच की बैटरी है। फोन में ढेर सारे एपिलकेशन प्रीलोडेड हैं। ब्लैकबेरी मैसेंजर, हाइक और स्पाउल के अलावा किंग साफ्रट आपिफस स्वीट भी है जहां आप डाक्यूमेंट का बना और एडिट कर सकते हैं। इसके अलवा ओेपरा मिनी और एम-सिक्योरिटी जैसे एिप्लकेशन भी पहले से मौजूद हैं।
फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और इसमें 2 जीबी की रैम है। हालांकि आपको इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोटोग्रफी के लिए 16.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए एचएसडीपीए, वार्इफार्इ और वार्इ-फार्इ हॉट स्पाट भी है।
फिलहाल भारत में सैमसंग (Samsung) और इंटेक्स (Intex) ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octa-core) फोन को लॉन्च किया है। वहीं हाल में सैमसंग ने भी अपने आक्टाकोर फोन सैमसंग गैलेक्सी एस4 (Samsung Galaxy S4) की कीमत में भारी कटौती की है।
Comments
Post a Comment