कुछ समय पहले ही सोनी (#sony) ने घोषणा की थी कि वह जल्द ही एक्सपीरीया (Xperia) सीरीज में एक्सपीरीया टी2 अल्ट्रा पेश करेगी। अब सोनी ने उपभोक्ताओं के इंतजार को खत्म करते हुए एक्सपीरीया टी2 अल्ट्रा (#xperia t2 ultra) भारत में ऑफिशियली तौर पर लाॅन्च कर दिया है।
फोन में 720x1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 6.0 इंच का ओएलईडी स्क्रीन डिसप्ले दिया गया है। वजन 173 ग्राम है। डुअल सिम आधारित एक्सपीरीया टी2 अल्ट्रा में बेहतर पर्फोमेंस के लिए स्नैपड्रेगन क्वाडकोर 1.4 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन में 13.0 मैगापिक्सल कैमरा है जो कि बेहतरीन फोटोग्राफी का अनुभव देने में सक्षम है। फोटोग्राफी के लिए कैमरे के साथ कुछ महत्वपूर्ण एप्स भी लाॅन्च किए गए हैं जिनमें कोलार्ज, टाइमशिफ्ट ब्रस्ट, बैकग्राउंड डीफोकस आदि।
इसमें टाइमशिफ्ट के माध्यम उपयोगकर्ता एक समय में एक साथ कई फोटो ले सकते हैं। इसके अतिरिक्त विडियों काॅलिंग के लिए 1.1 मैगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी दिया गया है। फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है साथ इसमें 1.4 गीगाहर्ट्ज क्वालकाॅम प्रोसेसर का भी इस्तेमाल किया गया है।
एक्सपीरीया टी2 अल्ट्रा में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 3000 एमएएच की बैटरी दी गई हैै। इस फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक डाटा उपयोग किया जा सकता है।
फोन में एनएफसी, मीडिया ब्राउजर, 3डी गेम्स और ईमेल आदि की सुविधा के अतिरिक्त कई अन्य महत्वपूर्ण सुविधाएं दी गई हैं। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में यूएसबी, वाईफाई, ब्लूटूथ और हाॅट स्पाॅट आदि की सुविधा शामिल है। भारत में यह फोन सेानी सेंटर के अलावा लगभग सभी मोबाइल स्टोर्स पर 25,990 रुपए की कीमत पर उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment