भारत की प्रमुख कम्प्यूटिंग
निर्माता कंपनी क्यूबिट ने अब मोबाइल बाजार में दस्तक दी है। कंपनी ने लश
और टोपाज स्मार्टफोन सीरीज के अलावा फीचर फोन भी पेश किए हैं।
राजस्थान और
मध्य प्रदेश में मोबाइल डिस्ट्रीव्यूशन के लिए कंपनी ने जेआरबी
इंफोसोल्यूशन के साथ समझौता किया है।
मोबाइल लाॅन्च के मौके पर क्यूबिट टेक के चेयरमैन और एमडी सुरेश नायर का कहना है कि तकनीक से हमारा पुराना रिश्ता है लेकिन मोबाइल सेग्मेंट में हम अब आए हैं। एक साल पहले हमने गुजरात से मोबाइल फोन की शुरुआत की थी लेकिन अब हम एक-एक कर भारत के अन्य राज्यों में दस्तक देंगे।’
इसके साथ ही नायर ने यह भी जानकारी दी कि फिलहाल स्मार्टफोन में डुअल और क्वाडकोर फोन उपलब्ध है जबकि कुछ ही माह में आपको क्यूबिट के आॅक्टाकोर प्रोसेसर आधारित फोन देखने को मिलेंगे। इस साल कंपनी की योजना लगभग 24 स्मार्टफोन लाॅन्च करने की है जिसमें कुछ फीचर फोन भी शामिल होंगे।
क्यूबिट फोन लाॅन्च के मौके पर मौजूद जेआरबी इन्फो साॅल्यूशन के डायरेक्टर राजेश भारद्वाज ने जानकारी दी कि ‘लगभग दस सालों से जेआरबी इन्फोसोल्यूशन राजस्थान में मोबाइल डिस्ट्रीब्यूशन से जुड़ा है और शहर से लेकर दूर दराज गांवों तक कंपनी की अच्छी पकड़ है। ऐसे में हमारी कोशिश यही होगी कि ज्यादा से ज्यादा उपभोक्ता तक क्यूबिट मोबाइल से जोड़ा जाए। इसके साथ ही बेहतर आफ्टर सेल्स सर्विस भी मुहैया कराना हमारा पहला उद्देश्य होगा।’
क्यूबिट मोबाइल फोन पर नजर डालें तो इसकी खास बात यह
है कि स्क्रीन हीट से पूरी तरह सुरक्षित है साथ ही अन्य फोन के मुकाबल
मजबूत भी कही जा सकती है क्योंकि यह गिरने पर आसानी से नहीं टूटती। क्यूबिट
द्वारा लाॅन्च किए गए फोन में आपको 1,000 से लेकर 20,000 रुपए तक के फोन
देखने को मिलेंगे।
Comments
Post a Comment