विश्व की प्रमुख मोबाइल निर्माता
कंपनी एलजी ने अपने बहुप्रचलित जी2 मॉडल का 4जी एलटीई (LG G2 4G LTE) संस्करण लांच किया
है। ग्रेटर नोएडा में आयोजित एलजी टेक शो 2014 के दौरान कंपनी ने इस बात
की घोषणा की है।
इसी के साथ कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि अगले दो सप्ताह के अंदर एलजी जी 2 का एलटीई (#LTE) सस्करण स्टोर पर उपलब्ध होगा। जहां तक फोन की कीमत की बात है तो एलजी जी2 एलटीई संस्करण 16 जीबी और 32 जीबी मॉडल में उपलब्ध है। 16 जीबी फोन मॉडल की कीमत 46,000 रुपए है जबकि 32 जीबी मॉडल के लिए 49,000 रुपए तय की गई है।
एलजी जी 2 एलटीई संस्करण की सबसे अच्छी बात यह है कि यह कि इसमें पेंटा बैंड सपोर्ट है ऐसे में फोन 4जी (#4G) के लिए दोनों तकनीक एफडीडी (FDD) और टीडीडी (TDD) सपोर्ट करने में सक्षम है। एलटीई (LTE)के अलावा भी फोन कई बेहतर फीचर से लैस है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट आधारित यह डिवायस फिलहाल भारत में उपलब्ध सबसे ताकतवर स्मार्टफोन में से एक है। फोन में 2.26 गीगाहर्ट्ज का कार्ट 400 प्रोसेसर है और एड्रीनो 330 जीपीयू दिया गया है।
हालांकि इस रेंज में फोन की कड़ी टक्कर एप्पल आईफोन 5सी (iPhone 5c) और 5एस (iPhone 5s) से है। आईफोन का नया संस्करण भारत में 4जी एलटीई सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं एलजी से पहले जोलो भी अपना 4जी एलटीई फोन एलटी900 को भारत में पेश कर चुका है।
इसी के साथ कंपनी ने इस बात की भी घोषणा की है कि अगले दो सप्ताह के अंदर एलजी जी 2 का एलटीई (#LTE) सस्करण स्टोर पर उपलब्ध होगा। जहां तक फोन की कीमत की बात है तो एलजी जी2 एलटीई संस्करण 16 जीबी और 32 जीबी मॉडल में उपलब्ध है। 16 जीबी फोन मॉडल की कीमत 46,000 रुपए है जबकि 32 जीबी मॉडल के लिए 49,000 रुपए तय की गई है।
एलजी जी 2 एलटीई संस्करण की सबसे अच्छी बात यह है कि यह कि इसमें पेंटा बैंड सपोर्ट है ऐसे में फोन 4जी (#4G) के लिए दोनों तकनीक एफडीडी (FDD) और टीडीडी (TDD) सपोर्ट करने में सक्षम है। एलटीई (LTE)के अलावा भी फोन कई बेहतर फीचर से लैस है।
क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 800 चिपसेट आधारित यह डिवायस फिलहाल भारत में उपलब्ध सबसे ताकतवर स्मार्टफोन में से एक है। फोन में 2.26 गीगाहर्ट्ज का कार्ट 400 प्रोसेसर है और एड्रीनो 330 जीपीयू दिया गया है।
हालांकि इस रेंज में फोन की कड़ी टक्कर एप्पल आईफोन 5सी (iPhone 5c) और 5एस (iPhone 5s) से है। आईफोन का नया संस्करण भारत में 4जी एलटीई सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं एलजी से पहले जोलो भी अपना 4जी एलटीई फोन एलटी900 को भारत में पेश कर चुका है।
Comments
Post a Comment