देश की प्रचलित डीटीएच (DTH) कंपनी टाटा स्कार्इ (TATA SKY) ने एंडरायड फोन उपभोक्ताओं के लिए एक एप्लिकेशन लॉन्च किया है जिसके माध्यम से आप कहीं भी और कभी भी टीवी का आनंद ले सकते हैं।
यह सुविधा केवल टाटा स्कार्इ उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध है तथा वह एप्पल व एंडरॉयड स्टोर से टाटा स्कार्इ मोबाइल एप को डाउनलोड कर उपयोग कर सकते हैं। इस फीचर के उपयोग के लिए उपभोक्ता को हर महीने 60 रुपए देने होंगे।
इस एप्लिकेशन के लॉन्च होते ही दो हफ्तों में कम से कम एक लाख से अधिक उपभोक्ताओं ने इसे डाउनलोड कर लिया है। अभी भी हर रोज इसके उपभोक्ताओं की संख्या में लगातार बढ़ोत्तरी हो रही है। फिलहाल इस एप्लिकेशन को कुछ खास एंडरॉयड मोबाइल (#android phone) और टैबलेट पर उपयोग कर सकते हैं। जिनमें यह एंडरॉयड फोन शामिल हैं :-
- सैमसंग गैलेक्सी एस 2 एंडरॉयड वर्जन 4.1.2
- सैमसंग गैलेक्सी एस 2 एंडरॉयड वर्जन 4.1.1 और 4.3
- सैमसंग गैलेक्सी एस 4 एंडरॉयड वर्जन 4.2.2 और 4.3
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 2 एंडरॉयड वर्जन 4.1.2 और 4.3
- सैमसंग गैलेक्सी नोट 3 एंडरॉयड वर्जन 4.3
- एचटीसी वन एक्स एंडरॉयड वर्जन 4.2.2
- एचटीसी वन एंडरॉयड वर्जन 4.2.2
- नेक्सस 4 ऑपरेटिंग वर्जन 4.3
- सैमसंग ग्रांड डयूस एंडरॉयड ऑपरेटिंग वर्जन 4.2.2
Comments
Post a Comment