भारत में ब्लैकबेरी (#Blackberry) के 10 साल पूरे होने पर कंपनी ने उपभोक्ताओं के मध्य प्रचलित स्मार्टफोन जेड30 (#Z30) को आकर्षित कीमत पर पेश किया है।
यह उपभोक्ताओं के लिए काफी अच्छी खबर है कि जहां ब्लैकबेरी जेड30 को भारतीय बाजार में 39,990 रुपए में लाॅन्च किया गया था वहीं अब इस फोन की कीमत 34,990 रुपए कर दी गई है।
किंतु यह जेड30 पर दिया जाने वाले इस खास आॅफर की वैधता केवल अगले 60 दिनों तक ही है।
उपभोक्ता इस फोन को ब्लैकबेरी रिटेल सेंटर के अतिरिक्त इसी कीमत के साथ आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (#flipkart) से भी खरीद सकते हैं।
ब्लैकबेरी जेड30 के खास फीचर्स पर नजर डालें तो ब्लैकबेरी 10.2 वर्जन पर आधारित यह फोन देखने में भी बहुत खूबसूरत है। 5.0 इंच के सुपर एमोलेड डिसप्ले (#amoled display) के साथ फोन का बैटरी बैकअप भी बेहतरीन है।
अन्य फीचर्स के तौर पर फोन में ब्लैकबेरी प्रायोरिटी हब, बीबीएम, स्टीरियो आॅडियो और ब्लैकबेरी नेचुरल साउंड और नई एंटीना टेक्नोलाॅजी दी गई है। वहीं जेड30 में 1.7 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन एस4 प्रोसेसर के साथ एड्रीनो 320 जीपीयू दिया गया है।
फोन में मैमोरी के लिए 2जीबी रैम तथा 1जीबी इंबिल्ट स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के द्वारा 64जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 2.0 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
Comments
Post a Comment