फेसबुक (Facebook) की लोकप्रियता किसी से नहीं छिपी। लगभग सभी वर्ग के लोगों की पसंदीदा सोशल नेटवर्किंग साइट (Social networking site) फेसबुक ही बन गर्इ है।
इसीलिए यदि हम फेसबुक पर आनलाइन न भी हों तो इस पर आने वाले कमेंट व अपडेट को देखना चाहते हैं और फैसबुक मैसेंजर के माध्यम से यह संभव है कि हम मैसेज के द्वारा अपने अपडेटस और नोटिफिकेशन (Notification) आदि देख सकें।
फेसबुक मैसेंजर की सुविधा अब तक केवल एंडरॉयड फोन (Android phone) उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध थी।
किंतु फेसबुक की बढ़ती लोकप्रियता तथा स्मार्टफोन बाजार में विंडोज फोन बढ़ते प्रचलन को देखते हुए हाल ही में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में फेसबुक द्वारा यह घोषणा की गर्इ थी कि फेसबुक मैसेंजर को अब विंडोज फोन के लिए भी उपलब्ध कराया जाएगा।
अब फेसबुक ने इसे विंडोज फोन पर उपलब्ध करा दिया है जिसे उपभोक्ता विंडोज फोन स्टोर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। फिलहाल यह सुविधा केवल विंडोज ऑपरेटिंग 8 (Windows phone 8) पर आधारित फोंस के लिए ही मुहैया करार्इ गर्इ है।
फेसबुक मैसेंजर के द्वारा विंडोज फोन उपभोक्ता कुछ महत्वपूर्ण फीचर्स का उपयोग कर सकते हैं। जिनमें अपनी लोकेशन शेयर करने के साथ ही, फोटो शेयर करना, ग्रुप चैटिंग, साथ ही यह भी देख सकते हैं कि कौन आनलाइन है। किस फोटो पर कमेंट है या किसने मैसेज भेजा है इसके अलावा आप मैसेंजर के द्वारा अपने दोस्त को फोटो भी भेज सकते हैं।
Comments
Post a Comment