विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आईबाॅल (#iball) ने स्मार्टफोन बाजार में अब 3जी वाॅयस काॅलिंग टैबलेट (#voice calling tablet) पेश किया है। आईबाॅल की ऑफिशियली साइट पर लॉन्च किए नए टैबलेट स्लाइड 3जी17 (#slide 3G17) की कीमत 8,199 रुपए है।
किंतु आॅनलाइन साइट स्नैपडील (#snapdeal) पर यह टैबलेट 7,649 रुपए में उपलब्ध है। कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए स्लाइड 3जी17 के फीचर्स स्लाइड 7236 से मिलते जुलते ही हैं जो कि 2जी आधारित टैबलेट था।
आईबाॅल की आॅफिशियली वेबसाइट पर दिए गए इस टैबलेट के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 का डिसप्ले है।
डुअल सिम आधारित स्लाइड 3जी17 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर पेश किया गया है। इस टैबलेट की खासियत है कि इसमें 3जी सपोर्ट के साथ ही वाॅयस काॅलिंग की भी सुविधा दी गई है। इसमें 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर कोर्टेक्स ए7 प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
टैबलेट में 512 एमबी रैम और 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड (#micro sd card) के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है। एलईडी फ्लैश के साथ 2.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और विडियो काॅलिंग के लिए फ्रंट कैमरे की भी सुविधा दी गई है।
पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच बैटरी दी गई है तथा कनेक्टिेविटी आॅप्शन के लिए आईबाॅल स्लाइड 3जी17 में वाईफाई, ब्लूटूथ, माइक्रो यूएसबी और जीपीएस शामिल हैं।
Comments
Post a Comment