स्मार्टफोन (#smartphone) के बाजार में छा जाने के बाद अब बारी है स्मार्टवाॅच (#smart-watch) की। यही तो तकनीक का बदलता स्वरूप है कि जिस घड़ी का उपयोग अब तक समय देखने के लिए किया जाता था उसका इस्तेमाल अब फोन के रूप में किया जा रहा है।
कई कंपनियां इस क्षेत्र में शुरूआत कर चुकी है और अपनी स्मार्टवाॅच बाजार में ला चुकी हैं। वहीं कई ऐसे ब्रांड हैं जो कि जल्द ही अपनी स्मार्टवाॅच बाजार में उतारने वाले हैं।
सैमसंग, सोनी, एलजी, हुआवई और पेब्बल आदि के बाद अब स्मार्टवाॅच की दौड़ में मोटोरोला भी पीछे नहीं है और अन्य कंपनियों को प्रतियोगिता देने के लिए यह भी अपनी स्मार्टवाॅच मोटो 360 (#moto 360) नाम से बाजार में उतारने वाली है।
यह अन्य स्मार्टवाॅच के मुकाबले काफी अलग और बेहतर डिजाइन के साथ उपलब्ध होगी। इसमें उपभोक्ता नोटिफिकेशनंस, मैसेज और अलर्ट देख सकते हैं। साथ ही इसमें गूगल वाॅयस सर्च और नेविगेशन के अलावा कई अन्य फीचर्स भी दिए गए हैं।
मोटो 360 में खासतौर से स्मार्टफोन के लिए बनाया गया एंडराॅयड 4.3 आॅपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 1.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है। यह वाॅच कम स्मार्टवाॅच पानी अवरोधक है। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया गया है। मोटोरोला की आॅफिशियली साइट के अनुसार यह समर 2014 में बाजार में दस्तक दे सकती है।
Comments
Post a Comment