बीएसएनएन (BSNL) ने फीचर फोन और स्मार्टफोन के बाद चैंपियन (Champion) कंपनी के साथ मिलकर भारतीय बाजार में फैबलेट लाॅन्च किया है।
बीएसएनएल ने उपभोक्ताओं के बीच फैबलेट और टैबलेट की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 नाम से फैबलेट बाजार में उतारा है।
इस फैबलेट की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसे कम बजट के अलावा डुअल कोर प्रोसेसर के साथ पेश किया गया है।
बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 (BSNL DM6513) के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 6.5 इंच की स्क्रीन है तथा एंडराॅयड 4.2 जेलीबीन आधारित इस फैबलेट में 512 इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सटर्नल स्टोरेज की सुविधा दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। बेहतरीन पावर बैकअप के लिए 3500 एमएएच की बैटरी है। फैबलेट में कई महत्वपूर्ण फीचर्स प्रीलोडेड हैं।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर बीएसएनएल चैंपियन डीएम6513 में 3जी, वाईफाई, ब्लूटूथ व यूएसबी पोर्ट की सुविधा शामिल है। भारतीय ई-काॅमर्स साइट पर इस फैबलेट की कीमत केवल 6,999 रुपए है। इस कीमत में बाजार में कई फोन उपलब्ध है जिनसे इसे कड़ी टक्कर मिल सकती है।
Comments
Post a Comment