भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने हाल ही कैनवस टर्बो मिनी ए200 को बाजार में 14,490 रुपए की कीमत के साथ लाॅन्च किया था। किंतु आज यह फोन कम कीमत के साथ कई आॅनलाइन स्टोर्स पर उपलब्ध है।
माइक्रोमैक्स (#micromax) द्वारा भी कैनवस टर्बो मिनी ए200 (#canvas turbo mini a200) कीमत में कटौती की गई है तथा माइक्रोमैक्स आॅफिशियली साइट पर यह फोन 12,990 रुपए में बेचा जा रहा है।
वहीं आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट (#flipkart) पर इस माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी ए200 12,499 रुपए में उपलब्ध है और स्नैपडील (#snapdeal) से इसे 10,981 रुपए में खरीदा जा सकता है। अमेजन डाॅट काॅम (#amazon) 9,999 रुपए के साथ सबसे कम कीमत पर इस फोन को उपलब्ध करा रहा है।
माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो मिनी ए200 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.7 इंच की स्क्रीन है तथा यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है। फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
आॅटोफोकस तथा फ्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 4जीबी रोम के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा दी गई है।
कंपनी का कहना है कि फोन में दी 1800 एमएएच की बैटरी 6.5 घंटे का टाॅकटाइम और 180 घंटे का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के रूप में फोन में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी की भी सुविधा दी गई है। वहीं फोन में महत्वपूर्ण एप्लिकेशंस भी प्रीलोडेड हैं जैसे, ओपेरा मिनी, एमलाइव, किंगसॉफ्ट, हाइक और कुछ गेम।
Comments
Post a Comment