पिछले साल सोनी ने बजट स्मार्टफोन में
सोनी एक्सपीरिया ई को लांच किया था। नए साल में कपंनी ने इसका अपग्रेड
संस्करण एक्सपीरिया ई1 (Sony Xperia E1) को उतरा है। कम बजट का यह फोन स्मार्ट फीचर से लैस
है। इसके साथ ही फोन को बेहतर म्यूजिक इंटीग्रेशन से भी लैस किया गया है।
सोनी एक्सपीरिया ई (Sony Xperia E) की तरह यह फोन भी सिंगल और डुअल सिम संस्करण में उपलब्ध है। सोनी एक्सपीरिया ई1 (Sony Xperia E1) में एक सिर्फ का उपयोग किया जा सकता है जबकि दोहरा सिम के लिए कंपनी ने ई1 डुअल (Sony Xperia E1 Dual) मॉडल को पेश किया है।
सोनी एक्सपीरिया ई1 में 4.0 इंच की स्क्रीन है जिसे 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है जबकि 512 एमबी का रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.3 जेलीबीन (Android 4.3 Jellybean) पर पेश किया गया है।
एक्सपीरिया ई1 में बेहतर साउंड इनहांसमेंट के लिए 100डीबी (100Db) तकनीक से लैस किया गया है। इसके अलावा एक्सलाउड ओर क्लियर ऑडियो जैसे मोड भी दिए गए हैं जो साधारण ऑडियो डिवाइस से इसे बेहतर बनाते हैं।
फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि पावरबैकअप के लिए 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है। सोनी एक्सपीरियो ई 1 की कीमत 9,490 रुपए है जबकि ई1 डुअल को 10,490 रुपए में लान्च किया गया है।
सोनी एक्सपीरिया ई (Sony Xperia E) की तरह यह फोन भी सिंगल और डुअल सिम संस्करण में उपलब्ध है। सोनी एक्सपीरिया ई1 (Sony Xperia E1) में एक सिर्फ का उपयोग किया जा सकता है जबकि दोहरा सिम के लिए कंपनी ने ई1 डुअल (Sony Xperia E1 Dual) मॉडल को पेश किया है।
सोनी एक्सपीरिया ई1 में 4.0 इंच की स्क्रीन है जिसे 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है। फोन में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है जबकि 512 एमबी का रैम और 4जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन को एंड्रॉयड ऑपरेटिंग 4.3 जेलीबीन (Android 4.3 Jellybean) पर पेश किया गया है।
एक्सपीरिया ई1 में बेहतर साउंड इनहांसमेंट के लिए 100डीबी (100Db) तकनीक से लैस किया गया है। इसके अलावा एक्सलाउड ओर क्लियर ऑडियो जैसे मोड भी दिए गए हैं जो साधारण ऑडियो डिवाइस से इसे बेहतर बनाते हैं।
फोटोग्राफी के लिए 3.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है जबकि पावरबैकअप के लिए 1700 एमएएच की बैटरी दी गई है। सोनी एक्सपीरियो ई 1 की कीमत 9,490 रुपए है जबकि ई1 डुअल को 10,490 रुपए में लान्च किया गया है।
Comments
Post a Comment