फोटो क्लिक करवाना तो सभी को पसंद है खासतौर पर कहीं ट्रिप पर गए हों यह कोई सेलिब्रेशन हो, तो सभी चाहते हैं कि उन फोटोज के प्रिंट निकलवा लें।
किंतु कई बार इसमें समय लग जाता है क्योंकि जब आप फ्री होंगे तब फोटो प्रिंट के लिए देंगे और उसमें भी आपको कितने समय में फोटो वापस मिलेंगे नहीं पता।
लेकिन आपकी इस समस्या का हल जूमइन डाॅट काॅम (#zoomin.com) ने निकाल लिया है। जूमइन डाॅट काॅम ने फोटो प्रिंट (#photo print) नाम से एक एप्लिकेशन लाॅन्च किया है जिसके माध्यम से आप कहीं भी हों केवल अपने फोन से फोटो सिलेक्ट करें और इस एप्लिकेशन के द्वारा भेज दें।
आपको आपके फोटो व आकार के अनुसार चार्ज करना होगा। आप भारत में कहीं भी हों फोटो आपके घर पहुंच जाएंगे। इस एप्लिकेशन के द्वारा आप आपने यादगार पलों को सहज कर रख सकते हैं। आप केवल चार साधारण स्टैप के द्वारा फोटो प्रिंट आॅर्डर कर सकते हैं। सबसे पहले अपने फोन में इस एप्लिकेशन को डाउनलोड करें तथा कुछ बाद उसमें दिए गए स्टैप को फाॅलो करें।
जिनमें फोटो सिलेक्ट करना, फोटो के आकार का चयन, फिनिश व डिलीवरी पता जहां आप फोटो मंगाना चाहते हैं। उसके बाद भुगतान के तरीके का चुनाव करना होता है जिसमें केश आॅन डिलीवरी, क्रेडिट कार्ड डेबिट कार्ड और नेटबैकिंग का आॅप्शन दिया गया है।
जूमइन डाॅट काॅम द्वारा लाॅन्च की गई फोटो प्रिंट एप्लिकेशन को फिलहाल एंडराॅयड और विंडोज फोन के लिए उपलब्ध कराया गया है। जिसे आप गूगल प्ले स्टोर और विंडोज मोबाइल सेंटर से मुफ्त डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीद है कि यह जल्द ही आईओएस वर्जन के लिए उपलब्ध होगा।
Comments
Post a Comment