नोकिया (#nokia) एंडराॅयड फोन का इंतजार कर रहे उपभोक्ताओं के लिए अच्छी खबर है कि नोकिया ने अपना पहला एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स (#nokia X) भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
लाॅन्च होने से पहले ही आॅनलाइन साइट्स पर 8,500 रुपए में इस फोन की प्री बुकिंग शुरू हो चुकी थी। किंतु लाॅन्च के साथ ही फोन की कीमत की भी घोषणा कर दी गई है जो कि 8,599 रुपए है।
अब उम्मीद की जा रही है कि जल्दी ही अन्य दो एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स एल (#nokia XL) और नोकिया एक्स प्लस (#Nokia X+) भी बाजार में उपलब्ध हो सकते हैं।
नोकिया एक्स के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसे एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है। फोन में 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच का डिसप्ले है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 1गीगीहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन एस4 सीपीयू का उपयोग किया गया है।
फोटोग्राफी के लिए 3.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है किंतु फ्रंट कैमरे की सुविधा नदारद है। फोन में 512 एमबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटररी दी गई है। कंपनी की मानें तो फोन की बैटरी 2जी नेटवर्क के साथ 13 घंटे का टाॅकटाइम तथा 17 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है। फोन में गूगल मैप, जीमेल, गूगल प्ले, हैंगआउट, गूगल प्लस तथा गूगल म्यूजिक का उपयोग किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment