लोगो में फेसबुक (#Facebook) और व्हाट्सऐप (#whats app) के बढ़ते चलन को देखते हुए यूनिनाॅर (#uninor) कंपनी ने अपनी इंटरनेट सर्विस में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जो कि उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए गए हैं।
इंटरनेट का उपयोग तो लगभग आज हर व्यक्ति करता है किंतु फेसबुक और व्हाट्सऐप का प्रचलन लोगों के बीच इतना अधिक बढ़ गया है कि हम हर वक्त इनके जरिए दोस्तों से जुड़े रहना चाहते हैं।
भारत में पचास फीसदी मोबाइल इंटरनेट यूजर्स फेसबुक और व्हाटसऐप पर सक्रीय हैं। यूनिनाॅर ने इन दोनों फ्लैगशिप उत्पादों को केंद्र में रखकर अपनी नई इंटरनेट नीति घोषित की है।
यूनिनाॅर द्वारा पेश की गई इस नीति के अंतर्गत उपभोक्ता निश्चित शुल्क के बदले एक घंटे से एक माह तक इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। जैसे फेसबुक के उपयोग की बात करें तो इसमें एक घंटा अनलिमिटेड फेसबुक उपयोग करने पर केवल 50 पैसे का भुगतान करना होगा।
इसी तरह एक दिन अनलिमिटेड उपयोग के लिए 1 रुपया, एक हफ्ते अनलिमिटेड उपयोग के लिए 5 रुपए तथा एक महीने तक उपयोग के लिए केवल 15 रुपए शुल्क ही देना होगा।
फेसबुक के साथ हर व्हाट्सऐप के लिए भी यूनिनाॅर द्वारा इसी तरह की इंटरनेट सेवा लागू करने की घोषणा की गई है।
जिसमें एक दिन अनलिमिटेड व्हाट्सऐप उपयोग करने पर 1 रुपया, एक हफ्ते अनलिमिटेड उपयोग के लिए 5 रुपए तथा एक महीने तक अनलिमिटेड उपयोग के लिए 15 रुपए खर्च करने होंगे।
वैसे सभी कंपनियों द्वारा इंटरनेट उपयोग के लिए कुछ एमबी व जीबी आॅफर की जाती है। जिसके समाप्त होने पर आपको इंटरनेट पैक लेना होता है।
अब यूनिनाॅर द्वारा पेश की गई इस इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करा सकता है और एमबी व जीबी के समाप्त होने जैसी परेशानियों से भी बचा जा सकता है।
Comments
Post a Comment