Skip to main content

यूनिनाॅर देगा सबसे सस्ती इंटरनेट सेवा

लोगो में फेसबुक (#Facebook) और व्हाट्सऐप (#whats app) के बढ़ते चलन को देखते हुए यूनिनाॅर (#uninor) कंपनी ने अपनी इंटरनेट सर्विस में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। जो कि उपभोक्ताओं की जरूरतों को ध्यान में रखकर किए गए हैं। 

इंटरनेट का उपयोग तो लगभग आज हर व्यक्ति करता है किंतु फेसबुक और व्हाट्सऐप का प्रचलन लोगों के बीच इतना अधिक बढ़ गया है कि हम हर वक्त इनके जरिए दोस्तों से जुड़े रहना चाहते हैं। 

भारत में पचास फीसदी मोबाइल इंटरनेट यूजर्स फेसबुक और व्हाटसऐप पर सक्रीय हैं। यूनिनाॅर ने इन दोनों फ्लैगशिप उत्पादों को केंद्र में रखकर अपनी नई इंटरनेट नीति घोषित की है। 

यूनिनाॅर द्वारा पेश की गई इस नीति के अंतर्गत उपभोक्ता निश्चित शुल्क के बदले एक घंटे से एक माह तक इन सेवाओं का उपयोग कर सकते हैं। जैसे फेसबुक के उपयोग की बात करें तो इसमें एक घंटा अनलिमिटेड फेसबुक उपयोग करने पर केवल 50 पैसे का भुगतान करना होगा। 

इसी तरह एक दिन अनलिमिटेड उपयोग के लिए 1 रुपया, एक हफ्ते अनलिमिटेड उपयोग के लिए 5 रुपए तथा एक महीने तक उपयोग के लिए केवल 15 रुपए शुल्क ही देना होगा। 

फेसबुक के साथ हर व्हाट्सऐप के लिए भी यूनिनाॅर द्वारा इसी तरह की इंटरनेट सेवा लागू करने की घोषणा की गई है। 

जिसमें एक दिन अनलिमिटेड व्हाट्सऐप उपयोग करने पर 1 रुपया, एक हफ्ते अनलिमिटेड उपयोग के लिए 5 रुपए तथा एक महीने तक अनलिमिटेड उपयोग के लिए 15 रुपए खर्च करने होंगे। 

वैसे सभी कंपनियों द्वारा इंटरनेट उपयोग के लिए कुछ एमबी व जीबी आॅफर की जाती है। जिसके समाप्त होने पर आपको इंटरनेट पैक लेना होता है। 

अब यूनिनाॅर द्वारा पेश की गई इस इंटरनेट सेवा के माध्यम से उपभोक्ता अपनी आवश्यकतानुसार इसका उपयोग करा सकता है और एमबी व जीबी के समाप्त होने जैसी परेशानियों से भी बचा जा सकता है।  

Comments

Popular posts from this blog

ब्लैकबेरी उपभोक्ताओं के लिए आइडिया का आॅफर

स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ब्लैकबेरी (Blackberry) के उपभोक्ता अब टेलीकाॅम कंपनी आइडिया (idea) द्वारा 1 जीबी डाटा (Data) प्राप्त कर सकते हैं। किंतु यह सुविधा केवल ब्लैकबेरी ओएस 7 (Blackberry os 7) के उपभोक्ताओं के लिए ही उपलब्ध होगी।  जो ब्लैकबेरी ओएस 7 उपभोक्ता आइडिया पोस्टपैड (idea postpaid) कनेक्शन का उपयोग कर रहे हैं वह इस आॅफर के अंतर्गत 2जी प्लान (2G plan) पर 1 जीबी डाटा उपयोग कर सकते हैं। जिसके लिए हर महीने 83 रुपए का भुगतान करना होगा तथा इसके वार्षिक रेंटल प्लान (rental plan) की कीमत 999 रुपए है।  ब्लैकबेरी उपयोगकर्ता आइडिया पोस्टपैड के इस प्लान का साधारण एसएमएस (SMS) द्वारा अपने डिवाइस पर एक्टिवेट कर सकते हैं। इसके लिए केवल ‘ACT999ARP’   टाइप कर 12345 पर भेजना है। अंग्रेजी में इस खबर को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें।  http://www.mymobile.co.in/news/blackberry-idea-offers-1gb-data-plan-rs-83/

बेहाल उपभोक्ता (Consumer Forum)

मैं नोकिया लूमिया 920 (Nokia Lumia 920) का उपयोग कर रहा हूं। लेकिन इस फोन में अब अत्यधिक गर्म होने की समस्या होने लगी है। साथ ही कभी कभी इसकी स्क्रीन भी कार्य करना बंद कर देती है। जब यह फोन ज्यादा हीट देने लगा तो मैंने देखा कि इसमें क्रेक की भी समस्या हो गई है। कभी-कभी तो कैमरा भी काम करना बंद कर देता है और हेडफोन भी कोई रिस्पांस नहीं देता। जब मैं नोकिया कस्टमर केयर सेंटर गया तो उन्होंने मेरी समस्या पूरी सुने बिना ही कहा कि फोन की टचस्क्रीन (Touch screen) बदलनी होगी क्योंकि यह एक एक्सीडेटियल डेमेज है इसलिए यह वारंटी में नहीं आएगी। मैंने उन्हें समझाने की बहुत कोशिश की पर उन्होंने मेरी कोई बात नहीं सुनी। मैं इनकी घटिया सर्विस (Service) मानसिक रूप से परेशान हो चुका हूं। नोकिया का जवाब प्रतीक्षा में 

कंस्यूमर फोरम (Consumer Forum)

मैंने मई में नोकिया लूमिया 720 (Nokia Lumia 720) खरीदा था और कुछ दिन सही चलने के बाद अगस्त में फोन की स्क्रीन अपने आप हिलने लगी। इसकी शिकायत मैंने नोकिया कस्टमर केयर (Customer care) मे की लेकिन उन्होंने कहा कि फोन क्षतिग्रस्त हुआ है और उसके लिए मुझे 6,000 रुपए का भुगतान करना पड़ेगा। उन्होने मुझे फोन के सीधे साइट पर और पीछे की तरफ छोटा सा स्क्रैच भी दिखाया। मैंने उन्हें कहा कि मैंने कभी भी अपना फोन नहीं गिराया पर मानने को ही तैयार नहीं है। इससे पहले भी मुझे डेड स्क्रीन, ओवर हीटींग (Over heating), आवाज की समस्या, कैमरे की समस्या जैसी कई परेशानियों का सामना करना पड़ा, पर सर्विस सेंटर (Service Center) मेरे घर से दूर होने कारण मैं उन सब के लिए वहां नहीं जा सका। लेकिन अब बहुत हो गया मैं इस समस्या से परेशान हो गया हूं। दीपेश राय नोकिया का जवाब हमने कस्टमर से बात की है। वह पहले ही अपने डिवाइस को बेच चुके हैं।