लुक
स्टाइल और ताकत को देखकर कहा जा सकता है कि सैमसंग गैलेक्सी एस5 बेहतर
डिवायस है। वहीं पुराने संस्करण की अपेक्षा इसे नए फीचर से भी लैस किया गया
है। फिर भी कुछ कारण हैं जो आपको इस फोन को लेने से रोेक सकते हैं। ऐसे ही
पांच कारण को हम बताएंगे जिसे देखकर आप फैसला कर सकते हैं क्यों लें
सैमसंग गैलेक्सी एस5 और क्यों न लें (why not buy samsung galaxy S5)।
क्यों खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस5
2 नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 कीटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat ) से लैस यह डिवायस आपको तेज और स्मार्ट आॅपरेटिंग का अनुभव कराने में सक्षम है।
3
फोन का 16.0 मेगापिक्सल (16MP Camera) कैमरा आधुनिक फीचर से लैस है। 1/2.6 सेंसर के साथ
इसमें डुअल शाॅट और एचडी वीडियो रिकाॅर्ड जैसे फीचर हैं। वहीं इमेज
स्टेबलाइजेशन, एचडीआर, फेस व स्माइल डिटेक्शन और टच फोकस जैसे फीचर भी
देखने को मिलेंगे।
4 फोन में सुरक्षा के लिए नाॅकएक्स, बेहतर बैटरी बैकअप के लिए अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन पानी व धूल अवरोधक भी है।
5 जहां पहले लोगों को यह शिकयत थी कि गैलेक्सी को सभी डिवायस एक जैसे हैं। वहीं नए गैलेक्सी एस5 का स्टाइल आपको अन्य सैमसंग डिवायस से अलग दिखाई देगा। फोन की मोटाइ मात्र 8.1 एमएम है। ऐसे में यह स्लीक कहा जा सकता है।
क्यों न खरीदें
1 सैमसंग गैलेक्सी एस4 के मुकाबले एस5 का स्क्रीन बड़ा जरूर है लेकिन स्क्रीन रेजल्यूशन वहीं है और सुपर एमोलेड का ही प्रयोग किया गया है। डिसप्ले में कहीं से कोई अंतर नहीं मिलेगा।
2
इस फोन की राह में सबसे बड़ा रोड़ा कंपनी का ही डिवायस गैलेक्सी नोट3 (Samsung Galaxy Note3) है।
नोट 3 की न सिर्फ स्क्रीन बड़ी है बल्कि उसे एसपेन फीचर से लैस किय गया है।
आप एस5 में नोट3 जैसे यूनिक एप्लिकेशन का उपयोग नहीं कर सकते।
3 भारत में अब एलटीई (LTE) दस्तक दे चुका है और जल्द ही अन्य शहरों में भी आने वाला है। ऐसे में हम सैमसंग गैलेक्सी एस5 में एलटई की भी आशा कर रहे थे लेकिन इसमें एलटीई सपोर्ट नहीं है। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि एलटीई सेवा हर बड़े पैमाने पर शुरू होने में अपडेट कर देंगे लेकिन फिलहाल के लिए यह कमी कही जा सकती है।
4 सैमसग ने गैलेक्सी एस5 को 51-53 हजार रुपए के बीच लाॅन्च करने की घोषण की है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एस5 थोड़ा ज्यादा कीमती कहा जाएगा। क्योंकि इसके पुराने संस्करण गैलेक्सी एस4 फिलहाल 29-30 हजार रुपए के बीच उपलब्ध है। दोनों फोन की कीमत में लगभग 22 हजार रुपए का अंतर है जा बहुत ज्यादा कहा जाएगा।
5 भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस5 16 जीबी माॅडल के साथ उपलब्ध है। 50,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले फोन में 32 या 64 जीबी इंटरनल मैमोरी की तो आशा की ही जा सकती है। फोन के बारे में कहा जा सकता है कि इंटरनल मैमोरी कम है।
क्यों खरीदें सैमसंग गैलेक्सी एस5
1 सैमसंग गैलेक्सी एस5 (Samsung Galaxy S5) में आॅक्टाकोर (Octa_core Processor) प्रोसेसर है जो स्मार्ट व तेज
प्रोसेसिंग में सक्षम है। एस5 में दो क्वाडकोर (1.9 गीगाहट्र्ज क्वाडकोर और
1.3 गीगाहर्ज क्वाडकोर) प्रेसेसर है।
2 नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 कीटकैट (Android Operating 4.4 Kitkat ) से लैस यह डिवायस आपको तेज और स्मार्ट आॅपरेटिंग का अनुभव कराने में सक्षम है।
4 फोन में सुरक्षा के लिए नाॅकएक्स, बेहतर बैटरी बैकअप के लिए अल्ट्रा पावर सेविंग मोड और फिंगर प्रिंट स्कैनर जैसे प्रीमियम फीचर दिए गए हैं। इसके अलावा फोन पानी व धूल अवरोधक भी है।
5 जहां पहले लोगों को यह शिकयत थी कि गैलेक्सी को सभी डिवायस एक जैसे हैं। वहीं नए गैलेक्सी एस5 का स्टाइल आपको अन्य सैमसंग डिवायस से अलग दिखाई देगा। फोन की मोटाइ मात्र 8.1 एमएम है। ऐसे में यह स्लीक कहा जा सकता है।
क्यों न खरीदें
1 सैमसंग गैलेक्सी एस4 के मुकाबले एस5 का स्क्रीन बड़ा जरूर है लेकिन स्क्रीन रेजल्यूशन वहीं है और सुपर एमोलेड का ही प्रयोग किया गया है। डिसप्ले में कहीं से कोई अंतर नहीं मिलेगा।
3 भारत में अब एलटीई (LTE) दस्तक दे चुका है और जल्द ही अन्य शहरों में भी आने वाला है। ऐसे में हम सैमसंग गैलेक्सी एस5 में एलटई की भी आशा कर रहे थे लेकिन इसमें एलटीई सपोर्ट नहीं है। हालांकि कंपनी ने दावा किया है कि एलटीई सेवा हर बड़े पैमाने पर शुरू होने में अपडेट कर देंगे लेकिन फिलहाल के लिए यह कमी कही जा सकती है।
4 सैमसग ने गैलेक्सी एस5 को 51-53 हजार रुपए के बीच लाॅन्च करने की घोषण की है। ऐसे में सैमसंग गैलेक्सी एस5 थोड़ा ज्यादा कीमती कहा जाएगा। क्योंकि इसके पुराने संस्करण गैलेक्सी एस4 फिलहाल 29-30 हजार रुपए के बीच उपलब्ध है। दोनों फोन की कीमत में लगभग 22 हजार रुपए का अंतर है जा बहुत ज्यादा कहा जाएगा।
5 भारतीय बाजार में सैमसंग गैलेक्सी एस5 16 जीबी माॅडल के साथ उपलब्ध है। 50,000 रुपए से ज्यादा कीमत वाले फोन में 32 या 64 जीबी इंटरनल मैमोरी की तो आशा की ही जा सकती है। फोन के बारे में कहा जा सकता है कि इंटरनल मैमोरी कम है।
Comments
Post a Comment