भारतीय टेलीकाॅम कंपनी स्वाइप (#swipe) ने भारतीय बाजार में अपना 3जी काॅलिंग फैबलेट (#fablet) लाॅन्च किया है। हेलो फोन (#hello fone) नाम से लाॅन्च किए गए इस फैबलेट को भारतीय उपभोक्ताओं के बजट को ध्यान में रखकर पेश किया गया है।
हेलो फोन फैबलेट की कीमत केवल 6,999 रुपए है और इसका इसकी स्लीक बाॅडी व खूबसूरत डिजाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए काफी है। हेलो फोन को स्मार्टफोन व टैबलेट का मिश्रण भी कहा जा सकता है।
इसका वजन मात्र 235 ग्राम है और उच्च क्वालिटी के साथ 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें वन ग्लास सोल्यूशन कपैसिटीव टचस्क्रीन डिसप्ले का इस्तेमाल किया गया है।
हेलो फोन फैबलेट को संभालना भी काफी आसान है इसे आराम से जेब में रखा जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फैबलेट एंडराॅयड 4.2 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 2.0 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 3जी वीडियो काॅलिंग (3G video calling) के लिए 0.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हेलो फोन फैबलेट में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम, माइक्रो यूएसबी स्पिन, 3.5 एमएम ईयरफोन और माइक्रो एसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है।
हेलो फोन फैबलेट की कीमत केवल 6,999 रुपए है और इसका इसकी स्लीक बाॅडी व खूबसूरत डिजाइन उपभोक्ताओं को आकर्षित करने के लिए काफी है। हेलो फोन को स्मार्टफोन व टैबलेट का मिश्रण भी कहा जा सकता है।
इसका वजन मात्र 235 ग्राम है और उच्च क्वालिटी के साथ 800x480 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6.5 इंच का एलसीडी डिसप्ले दिया गया है। जिसमें वन ग्लास सोल्यूशन कपैसिटीव टचस्क्रीन डिसप्ले का इस्तेमाल किया गया है।
हेलो फोन फैबलेट को संभालना भी काफी आसान है इसे आराम से जेब में रखा जा सकता है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फैबलेट एंडराॅयड 4.2 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है तथा पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच की बैटरी दी गई है।
फैबलेट में 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअल कोर प्रोसेसर के साथ 512 एमबी रैम दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 2.0 मैगापिक्सल प्राइमरी कैमरा तथा 3जी वीडियो काॅलिंग (3G video calling) के लिए 0.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
हेलो फोन फैबलेट में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी दी गई है तथा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है। इसके अतिरिक्त जीपीएस, वाईफाई, ब्लूटूथ, एफएम, माइक्रो यूएसबी स्पिन, 3.5 एमएम ईयरफोन और माइक्रो एसडी कार्ड स्लाॅट दिया गया है।
Comments
Post a Comment