स्मार्टफोन बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता के साथ ही हर कंपनी अपने डिवाइस को बेहतर साबित करने के लिए नई तकनीकों का उपयोग कर रही हैं।
कोई प्रोसेसर में बदलाव कर रहा है तो कोई नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग के साथ अपना डिवाइस बाजार में उतार रहा है। वहीं आज कल उपभोक्ताओं द्वारा बड़ी स्क्रीन के डिवाइस अधिक पसंद किए जा रहे हैं।
बड़ी स्क्रीन डिवाइस की श्रेणी में भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी जोलो (#xolo) ने क्यू सीरीज में 6.0 इंच डिसप्ले के साथ क्यू 2500 (#Q2500) लाॅन्च किया है।
डुअल सिम सपोर्ट के साथ क्यू 2500 में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। क्यू 2500 में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित है जो कि जोलो की आॅफिशियली साइट के अनुसार यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर अपग्रेडेबल है।
साथ ही 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी की भी सुविधा दी गई है।
फोन में चिपसेट के तौर पर एमटीके 6582 तथा सीपीयू में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर (quadcore processor) का उपयोग किया गया है।
पावर बैकअप के लिए 3000 एमएएच बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी और 3जी में 600 घंटे का स्टैंडबाॅय टाइम तथा 2जी में 40 घंटे और 3जी में 15 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ (Bluetooth), वाईफाई (WiFi) और यूएसबी पोर्ट (USB Port) दिए गए हैं। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 14,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment