आइडिया द्वारा लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन अल्ट्रा 2 में 5.5 इंच की डिसप्ले स्क्रीन दी गई है जिस पर वीडियो व गेम आदि का अच्छा अनुभव लिया जा सकता है।
वहीं फोन में बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है।
इसी के साथ वीडियो काॅलिंग की सुविधा के लिए 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।
फोन में डुअल सिम सपोर्ट है तथा 1.3 क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन का उपयोग किया गया है।

फोन में 21 एमबीपीएस की गति से डाटा डाउनलोड किया जा सकता है। पावर बैकअप के लिए 2500 एमएएच की बैटरी दी गई है। भारतीय बाजार में आइडिया अल्ट्रा 2 की कीमत 12,500 रुपए है।
इसी के साथ आइडिया द्वारा लाॅन्च किए गए स्मार्टफोन आईडी 1000 में 3.5 इंच की स्क्रीन है तथा 3जी सपोर्ट दिया गया है।
यह फोन 1गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है और इसमें एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन का उपयोग किया गया है।
डुअल सिम आधारित आइडिया आईडी 1000 में 2.0 मैगापिक्सल कैमरा है तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त 32जीबी तक एक्सटर्नल मैमोरी का उपयोग किया जा सकता है। फोन की कीमत 5,400 रुपए है।
दोनों ही फोन केवल उन्हीं राज्यों में उपलब्ध होंगे जहां आइडिया द्वारा 3जी सर्विस प्राप्त कराई जाती है। इनमें आंध्रप्रदेश, केरल, महाराष्ट्र, गोआ, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़, हरियाणा व उत्तर प्रदेश शामिल हैं।
Comments
Post a Comment