अब तक स्मार्टफोन बाजार में हमने कई महत्वपूर्ण कंपनियों द्वारा स्मार्टफोंस की कीमत में इतनी कटौती देखी है जो कि अब कभी नहीं की गई।
ब्लैकबैरी (#blackberry) से लेकर सैमसंग (#samsung) तक ने अपने डिवाइस की कीमत में बेहताशा कटौती की है और यह सब बाजार में बढ़ती प्रतियोगिता को देखते हुए किया गया है।
तो इसमें भारतीय स्मार्टफोन कंपनी माइक्रोमैक्स कैसे पीछे रह सकती है। अब माइक्रोमैक्स ने भी सबसे लोकप्रिय डिवाइस कैनवस सीरीज में कटौती की है।
माइक्रोमैक्स कैनवस टर्बो जहां कुछ समय पहले तक कैनवस टर्बो (#canvas turbo) 19,000 रुपए में मिल रहा था वहीं स्मार्टफोन बाजार में अब इसकी कीमत 16,400 हो गई है।
साथ ही आॅनलाइन स्टोर्स से भी इसे कम कीमत में खरीदा जा सकता है। स्नैपडील पर यह फोन 14,522 रुपए में, फ्लिपकार्ट पर 15,888 रुपए में तथा सबसे कम अमेजन पर 13,999 रुपए में मिल रहा है।
इसी के साथ कैनवस 4 (#canvas 4) की कीमत अब बाजार में 14,900 है जो कि पहले 17,200 रुपए में मिल रहा था।
आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर 15,730 रुपए, अमेजन पर 15,450 रुपए और स्नैपडील पर 12,908 रुपए में उपलब्ध है।
वहीं बहुत ज्यादा तो नहीं पर माइक्रोमैक्स कैनवस एचडी (#canvas HD) की कीमत में भी कटौती की गई है।
इस फोन की कीमत 12,000 थी पर अब 11,800 रुपए हो गई है। आॅनलाइन साइट्स पर भी यह काफी कम कीमत पर मिल रहा है।
माइक्रोमैक्स द्वारा कैनवस सीरीज के डूडल 2 और कैनवस 2.2 की कीमत में भी थोड़ी बहुत कटौती देखी जा सकती है।
Comments
Post a Comment