नोकिया (#Nokia) एंडराॅयड फोन बाजार में आने के बाद स्मार्टफोन बाजार में खलबली सी मच गई है। अब तक नोकिया केवल फीचर्स और विंडोज फोन बाजार में ही छाया हुआ था किंतु अब इसके एंडराॅयड बाजार में आ जाने के बाद लगभग सभी कंपनियों को कड़ी टक्कर मिल सकती है।
नोकिया द्वारा लाॅन्च किए गए नोकिया एक्स (#Nokia X) की कीमत 8,599 रुपए है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अब विश्व की प्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी सैमसंग (#Samsung) अपने दो महत्वपूर्ण फोंस के दामों में भारी गिरावट कर सकती है।
जिनमें सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड (#samsung galaxy trend) तथा सैमसंग स्टार प्रो (#Samsung star pro) महत्वपूर्ण हैं। सूत्रों की मानें तो सैंमसंग नोकिया एक्स को टक्कर देने के लिए इन फोंस की कीमत में गिरावट करते हुए गैलेक्सी ट्रेंड की कीमत 7,000 तक कर सकती है जो कि सैमसंग की ऑफिशियली साइट पर 8,260 रुपए में उपलब्ध है।
सैमसंग गैलेक्सी ट्रेंड के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 2जी के साथ 3जी की भी सुविधा दी गई है। वहीं डुअल सिम आधारित इस फोन में 3.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है। फोन में 2जी, 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ की सुविधा दी गई है।
वहीं सैमसंग स्टार प्रो बाजार में 65-6,600 कीमत में उपलब्ध है लेकिन अब उम्मीद है कि जल्दी ही इसकी कीमत घटकर 5,800 रुपए तक हो सकती है। सैमसंग स्टार प्रो में डुअल सिम सपोर्ट के साथ ही सिंगल कोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आधारित इस फोन का वजन 121 ग्राम है तथा पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है। 2.0 मैगापिक्सल कैमरा है और कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं।
Comments
Post a Comment