भारतीय मोबाइल इंटरनेट कंपनी स्पाइस (#spice) ने भारतीय बाजार में उपलब्ध स्मार्टफोंस को टक्कर देने के लिए स्पाइस स्टेलर मैटल आइकाॅन एमआई-506 (Spice Stellar Mettle Icon Mi- 506) नाम से स्मार्टफोन लाॅन्च किया है।
5.0 इंच की स्क्रीन वाले स्मार्टफोन को 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है तथा 854x480 पिक्सल रेजल्यूशन है।
स्पाइस द्वारा लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन में स्लीक व स्टाइलिश डिजाइन के साथ मैटल बाॅडी का उपयोग किया गया है जिसने इसे काफी आकर्षक बना दिया है।
फोन में 3जी विडियो काॅलिंग (video calling) की भी सुविधा दी गई है तथा अच्छी क्वालिटी का ईयरफोन दिया गया है जो कि बेहतरीन आॅडियो का अनुभव देने में सक्षम है। वहीं फोन में स्पाइस क्लाउड पर 2जीबी तक मुफ्त स्टोरेज (free Storage) किया जा सकता है।
स्पाइस स्टैलर मैटल आइकाॅन में इंबिल्ट मैमोरी के रूप में 4जीबी रोम व 512 एमएबी रैम दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंड किया जा सकता है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 402 जेलीबीन पर आधारित इस स्मार्टफोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
पावर बैकअप के लिए 1800 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी पर 11 घंटे का टाॅकटाइम और 3जी पर 5 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में ब्लूटूथ और वाईफाई भी शामिल हैं। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 6,999 रुपए है।
Comments
Post a Comment