बार्सिलोना में हुए मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (MWC 2014) के दौरान एलजी ने नए एंराॅयड आॅपरेटिंग किटकैट पर आधारित दो स्मार्टफोन एल70 और एल90 प्रदर्शित किए थे।
उपभोक्ता इन फोनो का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे और कंपनी ने इस इंतजार को खत्म करते हुए इन्हें लाॅन्च कर दिया है जो कि आॅनलाइन साइट (#online sites) पर उपलब्ध हैं।
जहां एल70 (#L70) की कीमत 14,500 रुपए तथा क्वाडकोर आधारित एल90 (#L90) की कीमत 17,499 रुपए है। दोनों ही फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4.2 किटकैट पर आधारित हैं।
एलजी एल70 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 800x400 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.5 इंच का आईपीएस डिसप्ले है। 1.2गीगाहर्ट्ज डुअलकोर क्वालकाॅम स्नैपड्रेगन 200 प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम दी गई है।
इसके साथ ही 4जीबी इंटरनल स्टोरेज के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और वीजीए फ्रंट फेसिंग कैमरा उपलब्ध है। वहीं डुअल सिम आधारित एलजी एल70 में पावर बैकअप के लिए 2100 एमएएच की बैटरी दी गई है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस शामिल है।
एलजी एल90 डुअल सपोर्ट के साथ 960x540 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.7 इंच का डिसप्ले दिया गया है। 1.2 गीगाहर्ट्ज स्नैपड्रेगन क्वाडकोर प्रोसेसर पर आधारित इस फोन में 1जीबी रैम दी गई है। फोन में 8.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा और 1.3 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। इसमें 8जीबी आॅनबोर्ड स्टोरेज के अलावा 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है। पावर बैकअप के लिए 2540 एमएएच बैटरी शामिल है।
Comments
Post a Comment