रजनीकांत एक ऐसे कलाकार हैं जिन्हें हर वर्ग का व्यक्ति पसंद करता है तथा उनके द्वारा किए जाने वाले अलग तरह के स्टाइल को काॅपी करने का भी प्रयास करता है।
इसीलिए कार्बन ने रजनीकांत की आने वाली फिल्म कोचादियान (Kochadaiiyaan) को ध्यान में रखकर कोचादियान फोन सिंग्नेचर (Kochadaiiyaan Signature Phone Series) आधारित पांच फोन लाॅन्च किए हैं।
जिनके बैक पैनल पर रजनीकांत के हस्ताक्षर दिए गए हैं। इस फिल्म की खासियत है कि यह भारतीय सिनेमा के इतिहास में पहली ऐसी फिल्म है जिसे एक साथ 6 भारतीय भाषाओं में प्रदर्शित किया जाएगा।
लाॅन्च किए गए कार्बन ए36 (karbonn A36), ए6 प्लस (A6+), टाइटेनियम एस5आई (Titanium S5i) एंडराॅयड आधारित स्मार्टफोन हैं वहीं दो फीचर फोन भी पेश किए हैं जिनका नाम लिजेंड 2.4 (Legend 2.4) और लिजेंड 2.8 (legend 2.8) हैं। इन फोंस में रजनीकांत की कोचादियान फिल्म के गाने डाॅयलाॅग, विडियो, इमेज और स्क्रीन सेवर आदि प्रीलोडेड हैं।
इन फोंस में एआर एप्लिकेशन (AR Application) का भी इस्तेमाल किया गया है जिसके द्वारा आप कोचादियान के एक्शन सीन डाउनलोड कर अपने दोस्तों से भी शेयर कर सकते हैं।
सभी फोंस में 4जीबी मैमोरी कार्ड दिया गया है। कोचादियान सिंग्नेचर फोन सीरीज की कीमत 1,990 रुपए से लेकर 8,000 रुपए तक होगी तथा यह सभी मोबाइल स्टोर्स पर उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment