महिलाओं के लिए खास।
भारतीय बाजार में आज एंड्रॉयड फोन भरे पड़े हैं लेकिन बहुत कम ही फोन हैं जिनपर महिलाओं की नजर टिकती हैं। उन्हें चाहिए कुछ ऐसा फोन जो थोड़ा अलग दिखे। जिसमें हीरे जड़े हों और रंग भी आकर्षक हो।
भारतीय बाजार में आज एंड्रॉयड फोन भरे पड़े हैं लेकिन बहुत कम ही फोन हैं जिनपर महिलाओं की नजर टिकती हैं। उन्हें चाहिए कुछ ऐसा फोन जो थोड़ा अलग दिखे। जिसमें हीरे जड़े हों और रंग भी आकर्षक हो।
हाल में आईबॉल ने ऐसा ही फोन पेश किया है जिन्हें
विशेष तौर से महिलाओं के लिए पेश गया गया है। आईबॉल ऐंडी उड़ान नाम से पेश
किए गए इस फोन की और भी कई खासियतें हैं लेकिन पहले नजर डालते हैं इसकी
अदाओं पर।
खूबी
डायमंड डिजाइन।
आकर्षक यूजर इंटरफेस।
एसओएस बटन।
आकर्षक यूजर इंटरफेस।
एसओएस बटन।
खामी
औसत बैटरी बैकअप।
थोड़ा मोटा।
साधरण स्क्रीन रेजल्यूशन।
थोड़ा मोटा।
साधरण स्क्रीन रेजल्यूशन।
अदा
सफेद रंग के इस फोन के मुख्य पनल पर सिरयोसकी का पत्थर सबसे पहले आपका ध्यान खींचता है। इस नग को एक खांचे के अंदर दिया गया है जो ग्लास फिनिश है। ऐसे में नग और उसके आस-पास एक ऐसी चमक आती है जिससे सीधा आपका ध्यान वहीं जाता है। होम बटन के आस-पास मेन्यू और बैक बटन भी है और उसका भी अंदाज अन्य एंड्रॉयड फोन की अपेक्षा अलग है। स्क्रीन के ऊपर सेंसर्स के अलावा स्पीकर ग्रिल, सेकेंडरी कैमरा और उड़ान का लोगो है, न कि आईबाल का।
पिछले पैनल में एक मैटल रिंग में कैमरा और उसके नीचे एसओएस बटन
है जो लाल रंग में दिल के आकार में दिया गया है। फोन के सेल्स पैक के साथ
सफेद और गुलाबी दो रंग के पैनल दिए गए हैं। वहीं एक लेदर कवर भी मिलेगा जो
गुलाबी रंग में ही है। जहां अन्य फोन में कवर आप लगा सकते हैं। वहीं इस फोन
में आपको
चिपकाना होगा। कुल मिलाकर फोन के बारे में कहा जा सकता है कि अच्छा अहसास
करता है लेकिन आज जहां स्लिम फोन चलन में हैं वैसे में यह थोड़ा मोटा कहा
जाएगा।
दो बातें
1 ऐंडी उड़ान में आप थीम बदल सकते हैं जैसे डायमंड थीम और कार्टून थीम इत्यादि। हमने भी थीम बदल-बदल कर उपयोग किया। परंतु थीम के साथ आईकॉन भी बदल जाने की वजह से शुरुआत के कुछ दिन मेन्यू ढूंढ़ने में परेशानी हुई लेकिन फिर धीरे-धीरे आदत हो गई।
2 फोन के पिछले पैनल में कैमरे के नीचे एसओएस बटन दिया गया है। इसमें खास बात यह है कि आपातकालीन के लिए दिया गया यह बटन दिल के आकार में हैं।
स्टाइलिश थीम
आईबॉल ऐंडी उड़ान की स्टाइल से लेकर यूजर इंटरफेस तक को अलग बनाया गया है। फोन में कई डायमंड, मून स्टोन, ज्लोटसलव और कपकेक जैसे थीम हैं। थीम बड़ी ही प्यारी हैं। आप होम स्क्रीन पर होते हैं और स्क्रीन को टच करते हैं तो एक अलग सा इफेक्ट आएगा जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। हर थीम के साथ यह इफेक्ट बदल जाएगा।
आईबॉल ऐंडी उड़ान की स्टाइल से लेकर यूजर इंटरफेस तक को अलग बनाया गया है। फोन में कई डायमंड, मून स्टोन, ज्लोटसलव और कपकेक जैसे थीम हैं। थीम बड़ी ही प्यारी हैं। आप होम स्क्रीन पर होते हैं और स्क्रीन को टच करते हैं तो एक अलग सा इफेक्ट आएगा जो देखने में बहुत ही सुंदर लगता है। हर थीम के साथ यह इफेक्ट बदल जाएगा।
कभी टच करने पर
बर्फ का अहसास होता तो कभी आसमान से बलून और पत्ते गिरेंगे। परंतु अलग
स्टाइल में मेन्यू होने के कारण उन्हें ढूढ़ने में समय लग जाता है। आईबॉल
ऐंडी उड़ान को एंड्राइड ऑपरेटिंग 4.2 पर पेश किया गया है। आज ज्यादातर फोन
इसी एंड्राइड के इसी संस्करण पर उपलब्ध हैं। फोन के साथ ढेर सारे एप्लिकेशन
उपलब्ध हैं जो इसकी उपयोगिता को बढ़ाते हैं।
आईबॉल ऐंडी उड़ान में 5.0 इंच की स्क्रीन 540x960 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश की गई है। डिसप्ले अच्छा है लेकिन हम और बेहतर की आशा कर रहे थे। वहीं इस कीमत में एचडी डिसप्ले के साथ भी हैंडसेट उपलब्ध हैं। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है और 512 एमबी की रैम दी गई है।
सेल्स पैक के साथ 8 जीबी का कार्ड मुफ्रत में
उपलब्ध् है बावजूद इसके रैम और इंटरनल मैमोरी कम कही जा सकती है।
प्रोसेसिंग के लिए 1.3 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर दिया गया है। दोहरा
सिम आधारित इस फोन में दो जीएसएम सिम सपोर्ट है।
कैमरा कमाल
आईबाल ऐंडी उड़ान में मुख्य कैमरा 8.0 मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। हालांकि सेंटिंग आप्शन में हमें थोड़ा ताज्जुब हुआ कि सेकेंडरी कैमरा ऑन करने पर भी पिक्सल सेटिंग 8 मेगापिक्सल तक ही आ रहा था जबकि सेकेंडरी कैमरे के लिए कंपनी 5 मेगापिक्सल का ही दावा करती है। कैमरे के साथ स्माइल डिटेक्शन और फेस डिटेक्शन जैसे फीचर हैं।
फोन से ली गई पिक्चर क्वालिटी अच्छी मिली लेकिन
बहुत अच्छी नहीं कही जा सकती है। रही बात म्यूजिक की तो ईयरफोन और
लाउडस्पीकर दोनों मोड में अच्छी है। फोन के साथ प्ले म्यूजिक और एमएक्स
प्लेयर जैसे कुछ एप्लिकेशन पहले से मौजूद हैं।
क्यों खरीदें
फोन देखने में स्टाइलिश है और थीम इसमें नयापन लाते हैं। आईबॉल एंडी उड़ान में डुअलकोर प्रोसेसर है लेकिन यह भारी भरकम गेम और एप्लिकेशन को रन करने में सक्षम है। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी मिली और सेल्स पैक के साथ कई चीजें मुफ्त में उपलब्ध हैं।
फोन देखने में स्टाइलिश है और थीम इसमें नयापन लाते हैं। आईबॉल एंडी उड़ान में डुअलकोर प्रोसेसर है लेकिन यह भारी भरकम गेम और एप्लिकेशन को रन करने में सक्षम है। म्यूजिक क्वालिटी अच्छी मिली और सेल्स पैक के साथ कई चीजें मुफ्त में उपलब्ध हैं।
क्यों न खरीदें
इसे बहुत तेज नहीं कहा जा सकता। कैमरे के उपयोग के समय यह और भी धीमा हो जाता है। कैमरे की क्वालिटी भी साधरण ही है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन भी कुछ खास नहीं कहा जा सकता। इंटरनल मैमोरी और रैम मैमोरी भी कम है।
इसे बहुत तेज नहीं कहा जा सकता। कैमरे के उपयोग के समय यह और भी धीमा हो जाता है। कैमरे की क्वालिटी भी साधरण ही है। वहीं स्क्रीन रेजल्यूशन भी कुछ खास नहीं कहा जा सकता। इंटरनल मैमोरी और रैम मैमोरी भी कम है।
विकल्प
आईबबॉल एंडी उड़ान की कीमत 8,999 रुपए है विकल्प के तौर पर नोकिया लुमिया 525 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 10,300 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 150 x 75 x 11 एमएम
वजनः 168 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,000 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
आईबबॉल एंडी उड़ान की कीमत 8,999 रुपए है विकल्प के तौर पर नोकिया लुमिया 525 देखा जा सकता है जिसकी कीमत 10,300 रुपए है।
तकनीकी पक्ष
आकारः 150 x 75 x 11 एमएम
वजनः 168 ग्राम
मैमोरीः 4जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,000 एमएएच
स्क्रीनः 5.0 इंच, कपैसिटिव
टाकटाइम/स्टैंडबाय -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सलफ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः एसओएस, आइसीई एप्स, न्यू थीम्स।
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सलफ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः एसओएस, आइसीई एप्स, न्यू थीम्स।
कीमतः 8,999 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 7/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 7/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 8/10
कुल- 76%
Comments
Post a Comment