आगामी लोकसभा चुनावों (loksabha election) के प्रचार में कोई भी पार्टी किसी तरह की कमी नहीं छोड़ना चाहती। किसी न किसी तरह प्रचार में कुछ नया करने की कोशिश की जा रही है।
इसीलिए नरेंद्र मोदी (#narendra modi) आधारित स्मार्ट नमो वेव स्मार्टफोन ने उपभोक्ताओं के लिए आॅक्टाकोर प्रोसेसर आधारित फोन लाॅन्च किए हैं।
स्मार्ट नमो वेव आॅक्टाकोर एस1 और एस2 नाम से लाॅन्च किया गया यह स्मार्टफोन 1जीबी तथा 2जीबी रैम के साथ बाजार में उपलब्ध होगा।
जहां 1जीबी स्मार्टफोन की कीमत 16,000 रुपए है वहीं 2जीबी 18,000 रुपए है साथ ही यह फोन भी पिछली बार लाॅन्च किए सैफराॅन फोन की भांति आॅनलाइन साइट स्नैपडील (Snapdeal) पर ही उपलब्ध होगा।
फोन में 1280x720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है तथा स्क्रीन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए कार्निंग गोरिल्ला ग्लास 2 का उपयोग किया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन पर आधारित स्मार्टनमो वेव आॅक्टा कोर (smart namo wave octacore) फोन में 3जी सपोर्ट की भी सुविधा दी गई है। फोन का आकार 145x73x5.9 एमएम है तथा वजन 126 ग्राम है।
डुअल सिम आधरित इस फोन में 8.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 2.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी तथा पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment