आखिरकार भारत में नोकिया एंड्रॉयड
फोन (Nokia Android Phone) का इंतजार खत्म हुआ। 10 मार्च (10 March) को यह फोन भारत में दस्तक दे रहा है।
हालांकि कंपनी ने अधिकारिक रूप से इसकी पुष्टी नहीं की है लेकिन 10 मार्च
को नोकिया दिल्ली (Delhi) में एक इवेंट का आयोजन कर रहा है और लगभग इस बात की
पुष्टी हो गई है कि इस दिन नोकिया का एंड्रॉयड फोन नोकिया एक्स (Nokia X) को लांच
किया जाएगा।
कंपनी ने बार्सिलोना में आयोजित मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस (#MWC) के दौरान नोकिया के एंड्राइड ऑपरेटिंग आधारित तीन फोन नोकिया एक्स, नोकिया एक्सएल और नोकिया एक्स+ को प्रदर्शित किया था। हालांकि इसके बाद से ही यह अनुमान था कि मार्च में फोन भारत में दस्तक देगा और अंततः 10 मार्च को यह भारत आ रहा है।
जहां तक फोन के कीमत की बात है तो नोकिया ने अधिकारिक रूप से इसकी घोषणा नहीं की है लेकिन ऑन लाइन स्टोर पर 8,500 रुपए में इसकी बुकिंग शुरू कर दी गई है। हालांकि सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार नोकिया एक्स की कीमत 7,999 रुपए के आस-पास होने की उम्मीद है।
नोकिया एक्स को एंड्रॉयड
ऑपरेटिंग 4.1 जेलीबीन (#Android 4.1 Jellybean)पर पेश किया गया है। फोन में 4.0 इंच की स्क्रीन है
और 1 गीगाहर्ट्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है
और इसमें 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है।
कनेक्टिविटी के लिए 3जी वाई-फाई और ब्लूटूथ है। वहीं म्यूजिक प्लेयर और
एफएम रेडियो भी मिलेगा। फोटोग्राफी के लिए 3.15 मेगापिक्सल का कैमरा दिया
गया है लेकिन कैमरे के साथ फ्लैश नहीं है।
Comments
Post a Comment