दिल्ली पुलिस ने जनता की सहुलियत को ध्यान में रखते हुए एक दिल्ली पुलिस लोस्ट रिपोर्ट (Delhi police lost report) नाम से मोबाइल एप्लिकेशन बनाया है। जिसे गृहमंत्राी सुशील कुमार शिंदे द्वारा लाॅन्च किया गया।
इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप अपनी समस्या आसानी से दर्ज करा सकते हैं। फिलहाल इस एप्लिकेशन का उपयोग केवल एंडराॅयड फोन उपभोक्ता ही कर सकते हैं। किंतु उम्मीद है कि जल्दी ही इसे विंडोज फोन और आईओएस उपभोक्ताओं के लिए उपलब्ध कराया जाएगा।
इस एप्लिकेशन का उपयोग कर उपभोक्ता पुलिस स्टेशन के चक्कर लगाने से बच सकते है। साथ ही समय की भी बचत होगी। वहीं दिल्ली पुलिस एफआईआर (FIR) दर्ज करने के लिए होने वाली समस्याओं को ध्यान में रखते हुए दिल्ली पुलिस एक और एप्लिकेशन बनाने के बारे में सोच रही है।
दिल्ली पुलिस लोस्ट रिपोर्ट एप्लिकेशन के आने से दिल्ली पुलिस पर कार्य का दवाब भी कम होगा और वह सुरक्षा के लिए अधिक समय दे पाऐगी। इस एप्लिकेशन को गूगल प्ले स्टोर से फ्री डाउनलोड किया जा सकता है।
इस पर शिकायत दर्ज कराने के लिए शिकायतकर्ता को अपना नाम, फोन नंबर व ईमेल आईडी दर्ज कराना होगा तथा शिकायत दर्ज होने के बाद आपको एक कंफर्मेशन नंबर मिलेगा। जो कि प्रूफ के रूप में कार्य करेगा।
Comments
Post a Comment