भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (#karbonn) ने मीडियाटेक (#mediatek) के साथ साझेदारी कर इनोवेशन आधारित प्रोडेक्ट लाॅन्च किए हैं।
कार्बन के टाइटेनियम (#titanium) सीरीज के पोर्टफोलियों में शामिल होने वाले इन स्मार्टफोंस में आॅक्टाकोर और हेक्साकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
कार्बन और मीडियाटेक ने इस साझेदारी में टाइटेनियम हेक्सा, टाइटेनियम आॅक्टन और टाइटेनियम आॅक्टन प्लस को पेश किया है। कार्बन और मीडियाटेक की साझेदारी के द्वारा ही भारतीय उपभोक्ताओं को किटकैट आॅपरेटिंग सिस्टम से रू-ब-रू होने का बेहतरीन मौका मिलेगा।
कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए कार्बन टाइटेनियम हेक्सा (titanium hexa) की कीमत 16,990 रुपए है तथा इसमें 5.5 इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। मीडिया टेक के 1.5 गीगाहर्ट्ज हेक्साकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
13.0 मैगापिक्सल रियर और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2050 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा डुअल सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस की सुविधा दी गई है।
टाइटेनियम आॅक्टन (titanium octane) में 5.0 इंच का आईपीएस डिसप्ले है और डुअल सिम की सुविधा के साथ ही इसमें भी 13.0 मैगापिक्सल रियर और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल स्टोरेज की सुविधा है। पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है और फोन की कीमत 14,490 रुपए है।
वहीं टाइटेनियम आॅक्टन प्लस (titanium octane plus) में 16.0 मैगापिक्सल रियर और 8.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 5.0 इंच आईपीएस स्क्रीन है और 2जीबी रैम है। फोन में 1.7 गीगाहर्ट्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है। यह फोन बाजार में 17,990 रुपए में उपलब्ध होगा। कंपनी का कहना है कि यह तीनों डिवाइस अप्रैल के अंतिम हफ्ते तक बाजार में उपलब्ध होंगे।
Comments
Post a Comment