हाल ही में चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी ओपो (Oppo) ने रोटेटिंग कैमरे (Rotating camera) वाला स्मार्टफोन ओपो एन 1 लॉन्च किया है। जिसका रोटेटिंग कैमरा स्मार्टफोन निर्माताओं के लिए एक नया अनुभव है।
अब ओपो कंपनी कैमरे के बेहतरीन अनुभव के लिए जल्द ही 50 मैगापिक्सल कैमरे के साथ ओपो फाइंड 7 (Oppo find 7) नाम से स्मार्टफोन बाजार में उतारने वाली है।
किंतु इस बात की कोर्इ जानकारी कंपनी ने नहीं दी है। बल्कि सूत्रों से मिली खबर के साथ ही इस कैमरे से ली गर्इ एक फोटो लीक हुर्इ है।
ऑनलाइन साइट जीएसएम अरेना तथा अफवाहों से मिली जानकारी के अनुसार इसमें 2560x1440 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 5.5 इंच का डिसप्ले हो सकता है। ओपो फाइंड 7 में नवीनतम स्नैपड्रेगन एसओसी का उपयोग किया गया है तथा 50.0 मैगापिक्सल कैमरा तो इसकी खासियत है।
इससे पहले अब तक केवल नोकिया ने ही 41.0 मैगापिक्सल कैमरा के साथ लुमिया 1020 बाजार में उतारा था। तो कि स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के बीच काफी प्रचलित भी हुआ है। ओपो कंपनी ने इस फोन के फीचर्स या लॉन्च से जुड़ी किसी प्रकार की जानकारी नहीं दी है किंतु अफवाहों के अनुसार यह फोन आने वाले दो हफ्तों में लॉन्च हो सकता है।
Comments
Post a Comment