माइक्रोमैक्स (micromax) के डुअलबुट
टैबलेट के बाद अब कार्बन ने डुअलबुट मोबाइल फोन लाने की योजना बनार्इ है।
हाल में बिजनेस स्टैंडर्ड को दिए गए साक्षात्कार में कार्बन के चेयरमैन
सुधीर हसीजा ने यह जनकारी दी कि कंपनी ने माइक्रोसॉफ्ट (#microsoft) के साथ एक समझौता कि
किया है। अगले तीन माह में आपको कार्बन के विंडोज फोन देखने को मिल सकते
हैं।
हालांकि बहुत दिनों से यह चर्चा थी कि कार्बन अपना विंडोज फोन (#windows phone) और टैबलेट लॉन्च करने वाला है। टैबलेट का प्रदर्शन तो कंपनी ने सीर्इएस के दौरान कर दिया था। फोन को लेकर अब भी सिर्फ चर्चा थी। परंतु अब कंपनी ने विंडोज फोन के साथ डुअल बुट फोन लॉन्च करने का मन बनाया है।
जहां तक विंडोज फोन की बात है तो इस क्षेत्र में नोकिया का एकक्षत्र राज है। एचटीसी ने भी विंडोज फोन 8 पर फोन लॉन्च किया था लेकिन बहुत लोकप्रिय नहीं हुए। विंडोज फोन में नोकिया लुमिया सीरीज काफी बेहतर कर रहा है।
Comments
Post a Comment