लेनेवो (#lenovo) द्वारा विंडोज 8.1 (#windows 8.1) आॅपरेटिंग पर आधारित नोटबुक भारत में लाॅन्च किया गया है। जेड510 (#lenovo z510) के नाम से लाॅन्च किए गए इस लैपटाॅप में इंटेल कोर की चैथी पीढ़ी आई5 तथा आई7 का उपयोग किया गया है।
लैपटाॅप के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो इसमें 1366x768 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 15.6 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
जेड510 का वजन मात्र 2.2 कि.ग्रा. है, लैपटाॅप में डीडीआर 3 एल-1333 तथा 1600 एमएचजेड का इस्तेमाल किया गया है जिसमें 8जीबी तक इंटरनल मैमोरी उपयोग की जा सकती है।
जेड510 में बेहतरीन साउंड क्वालिटी के लिए जेबीएल स्पीकर्स (#jbl speakers) दिए गए हैं जिन्हें होम थियेटर के रुप में कार्य करने में सक्षम हैं। अन्य फीचर्स में डुअल लेयर डीवीडी रीडर और राइटर आॅप्टिकल ड्राइव के अतिरिक्त दो यूएसबी पोर्ट दिए गए हैं, जिनमें यूएसबी 3.0 तथा यूएसबी 2.0 हैं।
लैपटाॅप में एचडीएमआई टू इन वन कार्ड रीडर और हैडफोन भी शामिल है। जेड510 लैपटाॅप में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए ब्लूटूथ 4.0 दिया गया है।
भारतीय बाजार में यह लैपटाॅप डार्क चाॅकलेट कलर में एक साल की वारंटी के साथ उपलब्ध होगा तथा यह लैपटाॅप 52,954 रुपए की कीमत के साथ आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट और इबे पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment