कंपनी ने अपने फेसबुक पेज से इस बात की पुष्टी भी कर दी है। रूस में में अपने पर्दापर्ण के साथ ही कंपनी ने नाइट को लॉन्च किया था। उसी वक्त से यह चर्चा थी कि जल्द ही यह फोन भारत में उपलब्ध होगा। अंतत: 5 मार्च को कंपनी ने माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट ए350 (Micromax Canvas Knight A350) को भारत में लॉन्च करने की घोषणा कर दी।
फोन में 5.0 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080x1920 पिक्सल है। एंडरॉयड ऑपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android Operating 4.2 Jellybean) आधारित इस डिवायस की सबसे बड़ी खासियत यह है कि इसमें 2 गीगाहटर्ज का ऑक्टाकोर प्रोसेसर है।
फिलहाल भारत में सैमसंग (Samsung) और इंटेक्स (Intex) ने ऑक्टाकोर प्रोसेसर (Octa-core) फोन को लॉन्च किया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32 जीबी है और इसमें 2 जीबी की रैम है। हालांकि आपको इंटरनल मैमोरी पर ही निर्भर रहना होगा इसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है।
फोटोग्रफी के लिए 16.0 मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5.0 मेगापिक्सल का दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए एचएसडीपीए, वार्इफार्इ और वार्इ-फार्इ हॉट स्पाट भी है। हालांकि कंपनी ने फिलहाल इसके कीमत की जानकारी नहीं दी है लेकिन आशा है इसकी कीमत 22,500 रुपए के आस-पास हो।
Comments
Post a Comment