इंटेक्स (#Intex) ने स्मार्टफोन बाजार में अपना बजट फोन क्लाउड वाई 4+ (#intex cloud Y4+) लाॅन्च किया है। जो कि इंटेक्स की ऑफिशियली साइट पर 5,990 रुपए में उपलब्ध है। डुअल सिम के अलावा यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित है।
फोन में 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 4.0 इंच का डिसप्ले है। इंटेक्स क्लाउड वाई 4+ को 1.2 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर मीडिया टेक एमटी6572 प्रोसेसर पर पेश किया गया है तथा फोन में 512 एमबी रैम है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा तथा 1.3 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। इंटेक्स क्लाउड वाई 4+ में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी है तथा 32 जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का भी उपयोग किया जा सकता है।
इंटेक्स क्लाउड वाई 4+ का आकार 127x65x10.7 एमएम है और वजन केवल 121 ग्राम है। इसके अतिरिक्त यह फोन काले, लाल, सफेद, पीले और नीले रंगों केे साथ बाजार में उपलब्ध होगा।
पावर बैकअप के लिए फोन में 1400 एमएएच की बैटरी दी गई है और कंपनी के अनुसार यह 6 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है। वहीं कनेक्टिविटी आॅप्शन के रूप में फोन में 3जी, ब्लूटूथ, एफएम, वाईफाई, माइक्रो यूएसबी तथा जीपीएस की सुविधा है।
इसके अतिरिक्त फोन में कई प्रीलोडेड एप्लिकेशनंस हैं। जैसे इंटेक्स प्ले, इंटेक्स क्लाउड(#intex cloud), क्वीकर(#quicker), वीचैट(#Wechat), हेडलाइन टूडे, इंटेक्स गेम्स क्लब, इंटेक्स जोन, स्काइप, हंगामा और यूट्यूब आदि।
Comments
Post a Comment