पिछले साल सैमसंग ने
स्मार्टवॉच गैलेक्सी गियर को भारत में लाॅन्च किया था। वहीं साल कंपनी ने
तीन नए गियर को लाॅन्च करने की घोषणा की है। सैमसंग गियर फिट (Samsung Gear Fit) और गियर 2 (Samsung Gear 2 Neo) नियो
की कीमत 15,990 रुपए है। जबकि गियर 2 (Samsung Gear 2) को 21,900 रुपए में लाॅन्च किया गया
है।
Samsung Gear Fit |
आईपी67
सर्टिफाइड यह एस 5 की तरह ही पानी और धूल अवरोधक है। फिट को एक्सेलेरो
मीटर, जायरोस्कोप और हर्टरेट सेंसर से लैस किया गया है। घड़ी की तरह इसमें
रबर बैंड दिया गय है और आप आसानी से अपनी कलाई पर इसे बांध सकते हैं।
पहले गियर में
जहां कंपनी को खराब बैटरी रफाॅर्मेंस के लिए आलोचना झेलनी पड़ी थी वहीं इस
बार काफी बेहतर किया गया है। कंपनी का दावा है कि लगातार उपयोग के दौरान
भी यह 3-4 दिन बैटरी बैकअप देने में सक्षम है। वहीं पूरी तहर से चार्ज होने
पर कम उपयोग के दौरान पांच दिन तक पावर बैकअप देने में सक्षम है। गियर
फिट पर आप हेल्थ एप्लिकेशन के अलावा अपना काॅल, मेल और मैसेज इत्यादी को
देख सकते हैं।
Samsung Gear 2 |
गैलेक्सी गियर 2 स्मार्टवाॅच (Samsung Gear) लाॅन्च भी कई अत्याधुनिक फीचर्स से लैस
है। गैलेक्सी गियर 2 स्मार्टवाॅच की खासियत है कि इसमें सिम स्लाॅट का भी
उपयोग किया गया है। इस स्मार्टवाॅच की बैटरी 2 से 3 दिन का बैटरी बैकअप
देने में सक्षम है। 4जीबी इंटरनल मैमोरी तथा 512 एमबी रैम दी गई है।
स्मार्टवाॅच में ब्लूटूथ 4.0 तथा कैमरे का भी इस्तेमाल किया गया है।
डुअलकोर 1गीगाहर्ट्ज चिपसेट आधारित इस स्मार्टवाॅच में 512 एमबी रैम और
64जीबी इंटरनल स्टोरेज की भी सुविधा है। गैलेक्सी गियर 2 स्मार्टवाॅच में
1.63 इंच की टचस्क्रीन है और वजन मात्र 55 ग्राम है तथा यह पानी व
धूल मिट्टी अवरोधक है।
Samsung Gear 2 Neo |
सैमसंग गियर 2 नियो (Samsung Gear 2 Neo) में 1.63 इंच का डिसप्ले है। वहीं फोन में
2.0 मेगापिक्सल का कैमरा आॅटो फोकस फीचर से लैस है। फोन की बाॅडी मैटल की
बनी है और अन्य गियर डिवायस की तरह यह भी धूल व पानी अवरोधक है। कंपनी
लगातार उपयोग के दौरान 2-3 दिन के बैटरी बैकअप का दावा करती है जबकि कम
उपयोग के दौरान 6 दिन तक पावर बैकअप में सक्षम है।
सैमसंग गियर फिट- 15,990 रुपए
सैमसंग गियर 2 नियो- 15,990 रुपए
सैमसंग गियर 2- 21,900
Comments
Post a Comment