नया लुक पुराना अहसास।
एक समय था जब डुअल सिम फीचर स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध नहीं होता था। आज भी कई ब्रांड हैं जिनके स्मार्टफोन सेग्मेंट में कोई भी फोन डुअल सिम नहीं है। परंतु एचटीसी (#HTC) स्मार्टफोन (#smartphone) में आज डुअल सिम के अलावा कुछ बनाती ही नहीं। कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध लगभग सभी स्मार्टफोन डुअल सिम में ही हैं। हाल में कंपनी ने डुअल सिम के तहत तीन फोन डिजायर 501 (HTC Desire 501) , 601 (HTC Desire 601) और 700 (HTC Desire 700) को उतारे हैं। इस अंक में हमने डिजायर 501 (Desire 501) का परीक्षण किया।
एक समय था जब डुअल सिम फीचर स्मार्टफोन के साथ उपलब्ध नहीं होता था। आज भी कई ब्रांड हैं जिनके स्मार्टफोन सेग्मेंट में कोई भी फोन डुअल सिम नहीं है। परंतु एचटीसी (#HTC) स्मार्टफोन (#smartphone) में आज डुअल सिम के अलावा कुछ बनाती ही नहीं। कंपनी के पोर्टफोलियो में उपलब्ध लगभग सभी स्मार्टफोन डुअल सिम में ही हैं। हाल में कंपनी ने डुअल सिम के तहत तीन फोन डिजायर 501 (HTC Desire 501) , 601 (HTC Desire 601) और 700 (HTC Desire 700) को उतारे हैं। इस अंक में हमने डिजायर 501 (Desire 501) का परीक्षण किया।
खूबी
नया स्क्वाॅयर पैटर्न डिजाइन।
एनएफसी।
बीट्स आॅडियो।
खामी
एनएफसी।
बीट्स आॅडियो।
खामी
पुराना आॅपरेटिंग।
डुअलकोर प्रोसेसर।
ब्लिंग फीड नदारद।
लुक
आज जहां सभी एंडराॅयड फोन एक जैसे दिखाई देते हैं वैसे में एचटीसी फोन को देखकर लगता है कि हां कंपनी डिजाइन के मामले में गंभीर है। एचटीसी वन (HTC One) और वन मिनी (HTC One Mini) में भी डिजाइन को लेकर जहां नए प्रयोग देखने को मिले थे वहीं इस फोन में कुछ नया है। फोन का मुख्य पैनल तो वैसा ही है जैसा कि अन्य एचटीसी (#htc) में देखने को मिलता है लेकिन पिछले पैनल पर पैटर्न है जो बिल्कुल नया है। इस चेक डिजाइन में अब तक आपने कोई शर्ट देखी होगी लेकिन फोन हमने पहली बार देखा है। पिछले पैनल को लेकर काफी मिली-जुली प्रतिक्रिया हो सकती है। हमारे आॅफिस में कुछ को पसंद आया तो कुछ लोग इससे बहुत प्रभावित नहीं हुए। परंतु नए प्रयोग और बेहतर डिजाइन की वजह से हमें अच्छा लगा। हालांकि फोन की मोटाई 9.8 एमएम है लेकिन कोने कर्व होने की वजह से स्लिम दिखाई देता है। पावर और वाॅल्यूम राॅकर के अलावा कोई भी हार्डवेयर बटन नहीं दिया गया है। हां, पिछले पैनल में मैटल में लिखा गया एचटीसी आपको दूर से ही दिखाई देगा।
दो बातें
1 एचटीसी डिजायर सीरीज की एक बात दाद देने लायक है कि कपंनी डिजाइन में हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करती है। एचटीसी डिजायर 501 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फोन का बैक पैनल नई स्टाइल में पेश किया गया है। चेक शर्ट पैटर्न में पेश किया गया बैक पैनल अब तक पेश किए गए फोन से अलग था।2 बैक पैनल खोलने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पैनल खोलने के लिए कहीं भी कोई स्थान नहीं दिया गया है। ऐसे में आप पैनल को नीचे या ऊपर की तरफ से पीछे की ओर हलका सा खींचेंगे तो यह खुल जाएगा।
1 एचटीसी डिजायर सीरीज की एक बात दाद देने लायक है कि कपंनी डिजाइन में हर बार कुछ अलग करने की कोशिश करती है। एचटीसी डिजायर 501 में भी कुछ ऐसा ही देखने को मिला। फोन का बैक पैनल नई स्टाइल में पेश किया गया है। चेक शर्ट पैटर्न में पेश किया गया बैक पैनल अब तक पेश किए गए फोन से अलग था।2 बैक पैनल खोलने के लिए आपको थोड़ी मशक्कत करनी पड़ सकती है। पैनल खोलने के लिए कहीं भी कोई स्थान नहीं दिया गया है। ऐसे में आप पैनल को नीचे या ऊपर की तरफ से पीछे की ओर हलका सा खींचेंगे तो यह खुल जाएगा।
पुराना एंडराॅयड
एचटीसी डिजायर 501 में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और 1 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। हालांकि प्रोसेसर के मामले में अच्छा कहा जाएगा लेकिन यह बात भी ध्यान देने लायक है कि इस रेंज में आज क्वाडकोर फोन भरे पड़े हैं। परंतु हमें इस बात से बेहद हैरानी हुई कि फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है जबकि यह आॅपरेटिंग बहुत ही पुराना हो चुका है। यह तब लांच हुआ जब गूगल गैलेक्सी नेक्सस 5 के साथ एंडराॅयड आॅपरेटंग 4.4 किटकैट को लांच कर चुका था। अगर एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 होता तो भी बेहतर कहा जाता। डिजायर 501 के स्पेसिफिकेशन के मामले में बहुत कम नहीं आंका जा सकता। इस स्पेसिफिकेशन या इससे कम रैम व प्रोसेसर पर भी एंडराॅयड 4.2 को पेश किया जा चुका है और वे फोन बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। परंतु इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के बावजूद आॅपरेटिंग बेहद पुराना है।
फोन में एचटीसी सेंस यूजर इंटरफेस 4 प्लस है। हालांकि पिछले कुछ फोन में
ब्लिंग फीड यूजर इंटरफेस देखने को मिला था लेकिन कम रेंज के फोन में यह उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके उपयोग में बेहतर है।
कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन जिनकी संख्या आप बढ़ा और घटा सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि मेन्यू में ऊपर ही गूगल प्ले का आईकाॅन मिलेगा। आप वहीं से उसे एक्सेस कर सकते हैं। मेन्यू को भी आप अपनी जरूरत के अनुुसार बदलाव कर सकते हैं। फोन में यूट्यूब, वीचैट और पोलराइज आॅफिस जैसे एप्लिकेशन मौजूद हैं। फोन में 25 जीबी तक का ड्राॅपबाॅक्स स्टोरेज एक साल के लिए मुफ्त है। वहीं स्काई ड्राइव इंटीग्रेशन भी कुछ फीचर के साथ मिलेगा।
परॅफाॅर्मेंस
पुराना आॅपरेटिंग देखकर हमें जरूर थोड़ी निराशा हुई लेकिन परफाॅर्मेंस के मामले में यह कहीं से भी कम नहीं आंका जा सकता। डुअलकोर प्रोसेसर के बावजूद यह बेहतर है और तेज गति से कार्य करने में सक्षम है। हमने भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन प्ले किया और यह बिना हैंग हुए समान रूप से कार्य कर रहा था। फोन की म्यूजिक क्वालिटी बहुत अच्छी है वहीं अन्य एचटीसी फोन की तरह इसमें भी आपको बीट्स आॅडियो इंटीग्रेशन मिलेगा। फोन में एफएम रेडियो है और एफएम रिसेप्शन बेहतर मिला। कम सिग्नल क्षेत्रा में भी यह बेहतर तरीके से कार्य कर रहा था। फोन का कैमरा साधरण है। कंपनी 8.0 मेगापिक्सल का दावा करती है लेकिन इसमें अधिकतम पिक्सल रेजल्यूशन 3264ग1952 है। कैमरे के साथ पैनोरामा मोड और ब्रस्ट शाॅर्ट सहित कई अच्छे आॅप्शन मिलेंगे।
एचटीसी डिजायर 501 में 1.2 गीगाहट्र्ज का डुअलकोर प्रोसेसर है और 1 जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। हालांकि प्रोसेसर के मामले में अच्छा कहा जाएगा लेकिन यह बात भी ध्यान देने लायक है कि इस रेंज में आज क्वाडकोर फोन भरे पड़े हैं। परंतु हमें इस बात से बेहद हैरानी हुई कि फोन को एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.1 जेलीबीन पर पेश किया गया है जबकि यह आॅपरेटिंग बहुत ही पुराना हो चुका है। यह तब लांच हुआ जब गूगल गैलेक्सी नेक्सस 5 के साथ एंडराॅयड आॅपरेटंग 4.4 किटकैट को लांच कर चुका था। अगर एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 होता तो भी बेहतर कहा जाता। डिजायर 501 के स्पेसिफिकेशन के मामले में बहुत कम नहीं आंका जा सकता। इस स्पेसिफिकेशन या इससे कम रैम व प्रोसेसर पर भी एंडराॅयड 4.2 को पेश किया जा चुका है और वे फोन बेहतर तरीके से कार्य कर रहे हैं। परंतु इसमें 1 जीबी रैम और 8 जीबी इंटरनल मैमोरी के बावजूद आॅपरेटिंग बेहद पुराना है।
फोन में एचटीसी सेंस यूजर इंटरफेस 4 प्लस है। हालांकि पिछले कुछ फोन में
ब्लिंग फीड यूजर इंटरफेस देखने को मिला था लेकिन कम रेंज के फोन में यह उपलब्ध नहीं है। बावजूद इसके उपयोग में बेहतर है।
कस्टमाइजेबल होम स्क्रीन जिनकी संख्या आप बढ़ा और घटा सकते हैं। वहीं अच्छी बात यह कही जा सकती है कि मेन्यू में ऊपर ही गूगल प्ले का आईकाॅन मिलेगा। आप वहीं से उसे एक्सेस कर सकते हैं। मेन्यू को भी आप अपनी जरूरत के अनुुसार बदलाव कर सकते हैं। फोन में यूट्यूब, वीचैट और पोलराइज आॅफिस जैसे एप्लिकेशन मौजूद हैं। फोन में 25 जीबी तक का ड्राॅपबाॅक्स स्टोरेज एक साल के लिए मुफ्त है। वहीं स्काई ड्राइव इंटीग्रेशन भी कुछ फीचर के साथ मिलेगा।
परॅफाॅर्मेंस
पुराना आॅपरेटिंग देखकर हमें जरूर थोड़ी निराशा हुई लेकिन परफाॅर्मेंस के मामले में यह कहीं से भी कम नहीं आंका जा सकता। डुअलकोर प्रोसेसर के बावजूद यह बेहतर है और तेज गति से कार्य करने में सक्षम है। हमने भारी भरकम गेम व एप्लिकेशन प्ले किया और यह बिना हैंग हुए समान रूप से कार्य कर रहा था। फोन की म्यूजिक क्वालिटी बहुत अच्छी है वहीं अन्य एचटीसी फोन की तरह इसमें भी आपको बीट्स आॅडियो इंटीग्रेशन मिलेगा। फोन में एफएम रेडियो है और एफएम रिसेप्शन बेहतर मिला। कम सिग्नल क्षेत्रा में भी यह बेहतर तरीके से कार्य कर रहा था। फोन का कैमरा साधरण है। कंपनी 8.0 मेगापिक्सल का दावा करती है लेकिन इसमें अधिकतम पिक्सल रेजल्यूशन 3264ग1952 है। कैमरे के साथ पैनोरामा मोड और ब्रस्ट शाॅर्ट सहित कई अच्छे आॅप्शन मिलेंगे।
फोन में दोहरा
जीएसएस सपोर्ट है और दोनो स्लाॅट में माइक्रोसिम का उपयोग होता है।
कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई, ब्लूटूथ और एनएफसी भी दिया गया है। बैटरी
परफाॅर्मेंस अच्छा है और एक बार पूरी तरह से चार्ज करने के बाद काॅलिंग,
ईमेलिंग और म्यूजिक सुनने के बाद भी डेढ़ दिन से ज्यादा चली।
विकल्प
एचटीसी डिजायर 501 की कीमत 15,500 रुपए है। इस बजट में आप मोटोरोला मोटो जी और सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड काॅट्रो देख सकते हैं। मोटोरोला मोटो जी 16 जीबी माॅडल की कीमत 13,999 रुपए है जबकि ग्रांड काॅट्रो की कीमत 15,500 रुपए है।
विकल्प
एचटीसी डिजायर 501 की कीमत 15,500 रुपए है। इस बजट में आप मोटोरोला मोटो जी और सैमसंग गैलेक्सी ग्रांड काॅट्रो देख सकते हैं। मोटोरोला मोटो जी 16 जीबी माॅडल की कीमत 13,999 रुपए है जबकि ग्रांड काॅट्रो की कीमत 15,500 रुपए है।
आकारः 128.5 x 66.9 x 9.8 एमएम
वजनः 130 ग्राम
मैमोरीः 8जीबी, माइक्रोएसडी
बैटरीः ली-पो 2,100 एमएएच
स्क्रीनः 4.3 इंच, कपैसिटिव
टाॅकटाइम/स्टैंडबाॅय: -/-
ब्लूटूथ/वाईफाईः हां/हां
फोनबुक क्षमताः शेयर्ड
जीपीआरएस/3जीः हां/हां
कैमराः 8.0 मेगापिक्सल
फ्रीक्वेंसीः क्वाड-बैंड
अन्यः बीट्स आॅडियो, न्यू डिजायन पैटर्न।
कीमतः 15,500 रुपए
आखिरी फैसला
रूपरंग- 8/10
विशेषताएं- 8/10
कार्यक्षमता- 8/10
प्रयोग में सुविधा- 8/10
पैसे की वसूली- 9/10
कुल- 82%
Comments
Post a Comment