पैनासोनिक (#panasonic) ने कम बजट में क्वाडकोर फोन पी31 को पेश किया है। जैसा की मालूम है कंपनी का पी सीरीज खास तौर से फैबलेट श्रेणी के लिए जाना जाता है। ऐस में जाहिर है फोन बड़ी स्क्रिीन के साथ ही होगा। कंपनी ने फोन को ‘प्ले लाइफ, योर वे’ ( Play Life, Ur Way) टैग लाइन के साथ उतारा है।
पैनासोनिक पी31 Panasonic P31) को साधरण एंडरायड की अपेक्षा नए यूजर इंटरफेस देने की कोशिश की गई है। कपंनी ने इसे प्ले लाइफ यूजर इंटरफेस से लैस किया है। इसमें 5.0 इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480x854 पिक्सल रेजल्यूशन है।
एंड्रॉयड आपरेटिंग 4.2 जेलीबीन (Android 4.2 jellybean) आधारित इस फोन में 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर सीपीयू दिया गया है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4 जीबी है जबकि 32 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफि के लिए 8.0 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
कैमरे के साथ फलैश उपलब्ध है। वहीं कंपनी का दावा है कि यह हाईडेफिनेशन (HD) वीडियो रिकार्डिंग करने में सक्षम है। फोन 1080 पिक्सल पर प्रति सेकेंड 30 फ्रेम की दर से वीडियो रिकार्डिंग कर सकता है। वीडियो कालिंग व कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें वीजीए फ्रंट कैमरा दिया गया है।
दोहरा सिम (Dual SIM) आधारित यह फोन दो जीएसएम नेटवर्क सपोर्ट करने में सक्षम है। वहीं फोन में दोनों स्लाट में माइक्रोसिम का प्रयोग होता है। फोन के प्ले लाइफ यूआई के अलावा जेस्सचर प्ले और पाप-आई प्लेयर दिय गया है। म्यूजिक के लिए म्यूजिक कैफे और देर तक ब्राउजिंग के लिए अनलिमिटेड सर्वर से इसे लैस किया गया है।
हीट सिंक का भी आप्शन है। आपका फोन जब गर्म होगा तो यह एप्लिकेशन उसे गर्म होने से रोकेगा। साथ बेहतर गति से प्रोसेसिंग में भी सहायक होगा। क्वाडबैंड आधारित इस पफोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी, वाई-फाई और जीपीएस है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत 11,990 रुपए है।
हालांकि हाल में लान्च मोटोरोला का कम बजट का क्वाडकोर फोन मोटो जी (Motorola Moto G) से यह सस्ता है। परंतु मोटोरोला मोटो जी को क्वालकाम स्नैपड्रैगन क्वाडाकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। जबकि कंपनी ने पैनासोनिक पी31 के बारे में इस तरह की कोई भी सूचना नहीं दी है। वहीं मोटोरोला मोटो जी आपरेटिंग के मामले में भी इससे बहुत अडवांस है।
Comments
Post a Comment