एलजी (LG) द्वारा जल्द ही भारत में लाइफ बैंड टच (LifeBand Touch) लान्च किया जाएगा। यह घोषणा हाल ही में भारत में हुए एलजी टेक शो के दौरान की गर्इ। साथ ही उम्मीद है कि भारतीय बाजार में इस लाइफ बैंड की कीमत 14,000 से 15,000 के मध्य हो सकती है।
जनवरी माह में लास वैगास में चले कंज्यूमर इलैक्ट्रानिक शो (#CES 2014) के दौरान एलजी ने लाइफ बैंड टच को पहली बार प्रदर्शित किया था। तकनीकी बाजार में गूगल ग्लास (#Google glass) और स्मार्टवाच (#smart watch) के बाद अब लाइफ बैंड टच भी अपनी जगह बनाने आ रहा है।
एलजी द्वारा पेश किए गए इस लाइफ बैंड को हाथ में एक साधारण बैंड की तरह पहना जा सकता है तथा इसे ब्लूटूथ के जरिए अपने लैपटॉप व टैबलेट से कनेक्ट किया जा सकता है। इस लाइफ बैंड टच को स्मार्टफोन से भी कनेक्ट कर आसानी से अपने नोटिफिकेशन आदि देखे जा सकते हैं।
काफी लोगों के मन में यह सवाल होगा कि इस बैंड को एलजी फोन के अतिरिक्त किसी अन्य डिवाइस से कनेक्ट किया जा सकता है या नहीं। तो एलजी ने टेक शो के दौरान बताया कि लाइफ बैंड टच को 3.0 ब्लूटूथ के माध्यम से अन्य एंडरॉयड और आर्इओएस डिवाइस से भी आसानी से कनेक्ट किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment