वॉइस चैटिंग के साथ गेमिंग भी।
वी चैट (We Chat) नाम से आप अब तक परिचित हो चुके होंगे। वैसे तो मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच यह एप्लिकेशन पहले से ही प्रचलित था।
परन्तु परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन ने इसका विज्ञापन कर इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया। हाल में कंपनी ने वीचैट के नए संस्करण वीचैट 5.1 (We Chat 5.1) को लान्च किया है। यह एप्लिकेशन (Application) पहले से ज्यादा स्मार्ट और मनोरंजक हो गई है।
वीचैट मैसेंजर एप्लिकेशन (mobile messenger app) है जो खास तौर से वौइस मैसेज के लिए जानी जाती है। हालांकि टेक्स्ट मैसेज भी भेजा जा सकता है। एप्लिकेशन का उपयोग बेहद ही आसान है। इसमें सबसे पहले चैट(Chat), कांटेक्ट, डिस्कवर और मी (me) का विकल्प आएगा।
चैट में जहां आप अपनी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं और सीध वौइस और टेक्स्ट के माध्यम से चैटिंग शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो कालिंग व वीडियो कालिंग का भी मजा ले सकते हैं। परंतु याद रहे इसके लिए आपको कालिंग शुल्क नहीं, डाटा शुल्क चुकाना होगा। वहीं कान्टेक्ट से आप अपने दोस्तों को इसे रिकमेंड कर सकते हैं। मोमेंट में आप वीचैट में अपने फोन में उपस्थित फोटोग्राफ या नई तस्वीर को अपने ग्रुप और दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।
वहीं क्यूआर कोड स्कैनर और शेक का फीचर भी मिलेगा जो पहले से उपलब्ध था। फोन को शेक (हिलाते) करते हैं तो आस पास उपस्थित वीचैट यूजर का कान्टेक्ट आपके सामने आ जाएगा जिन्हें आप वीचैट के लिए इन्वाइट कर सकते हैं। स्टीकर भी आ गए हैं कुछ स्टीकर तो मुफ्त हैं लेकिन ज्यादातर आपको खरीदना होगा।
नए संस्करण में नियरबाई और गेम्स का विकल्प आपको मिलेगा। जो बेहतर कहा जा सकता है। हालांकि गेम में सिर्फ चार ही हैं और उन्हें भी खेलने के लिए आपको डाउनलोड करना होगा। गेम बहुत खास नहीं है।
जहां तक नए संस्करण में फीचर्स की बात है तो हमें कुछ भी खास नहीं मिला। हां पहले की अपेक्षा थोड़ा तेज जरूर कहा जा सकता है लेकिन शेक फीचर का बहुत ज्यादा फायदा आपको नहीं मिलेगा। आस-पास के बजाय ज्यादातर दूर के उपभोक्ताओं को सर्च करता है। वहीं अक्सर चीनी उपभोक्ता सर्च में आ जाते हैं।
एप्लिकेशन अच्छा है लेकिन नए में कुछ खास बदलाव नहीं मिले। वीचैट 5.1 को गूगल प्ले (#googleplay) स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड (Android) के आलावा अब वीचैट का नया संस्करण विंडोज फ़ोन (Windows phone 8) के लिए भी उपलब्ध हो चुका है।
वी चैट (We Chat) नाम से आप अब तक परिचित हो चुके होंगे। वैसे तो मोबाइल उपभोक्ताओं के बीच यह एप्लिकेशन पहले से ही प्रचलित था।
परन्तु परिणीति चोपड़ा और वरुण धवन ने इसका विज्ञापन कर इसकी लोकप्रियता को और बढ़ा दिया। हाल में कंपनी ने वीचैट के नए संस्करण वीचैट 5.1 (We Chat 5.1) को लान्च किया है। यह एप्लिकेशन (Application) पहले से ज्यादा स्मार्ट और मनोरंजक हो गई है।
वीचैट मैसेंजर एप्लिकेशन (mobile messenger app) है जो खास तौर से वौइस मैसेज के लिए जानी जाती है। हालांकि टेक्स्ट मैसेज भी भेजा जा सकता है। एप्लिकेशन का उपयोग बेहद ही आसान है। इसमें सबसे पहले चैट(Chat), कांटेक्ट, डिस्कवर और मी (me) का विकल्प आएगा।
चैट में जहां आप अपनी चैट हिस्ट्री देख सकते हैं और सीध वौइस और टेक्स्ट के माध्यम से चैटिंग शुरू कर सकते हैं। आप चाहें तो कालिंग व वीडियो कालिंग का भी मजा ले सकते हैं। परंतु याद रहे इसके लिए आपको कालिंग शुल्क नहीं, डाटा शुल्क चुकाना होगा। वहीं कान्टेक्ट से आप अपने दोस्तों को इसे रिकमेंड कर सकते हैं। मोमेंट में आप वीचैट में अपने फोन में उपस्थित फोटोग्राफ या नई तस्वीर को अपने ग्रुप और दोस्तों के बीच शेयर कर सकते हैं।
वहीं क्यूआर कोड स्कैनर और शेक का फीचर भी मिलेगा जो पहले से उपलब्ध था। फोन को शेक (हिलाते) करते हैं तो आस पास उपस्थित वीचैट यूजर का कान्टेक्ट आपके सामने आ जाएगा जिन्हें आप वीचैट के लिए इन्वाइट कर सकते हैं। स्टीकर भी आ गए हैं कुछ स्टीकर तो मुफ्त हैं लेकिन ज्यादातर आपको खरीदना होगा।
नए संस्करण में नियरबाई और गेम्स का विकल्प आपको मिलेगा। जो बेहतर कहा जा सकता है। हालांकि गेम में सिर्फ चार ही हैं और उन्हें भी खेलने के लिए आपको डाउनलोड करना होगा। गेम बहुत खास नहीं है।
जहां तक नए संस्करण में फीचर्स की बात है तो हमें कुछ भी खास नहीं मिला। हां पहले की अपेक्षा थोड़ा तेज जरूर कहा जा सकता है लेकिन शेक फीचर का बहुत ज्यादा फायदा आपको नहीं मिलेगा। आस-पास के बजाय ज्यादातर दूर के उपभोक्ताओं को सर्च करता है। वहीं अक्सर चीनी उपभोक्ता सर्च में आ जाते हैं।
एप्लिकेशन अच्छा है लेकिन नए में कुछ खास बदलाव नहीं मिले। वीचैट 5.1 को गूगल प्ले (#googleplay) स्टोर से मुफ्त में डाउनलोड कर सकते हैं। एंड्रॉयड (Android) के आलावा अब वीचैट का नया संस्करण विंडोज फ़ोन (Windows phone 8) के लिए भी उपलब्ध हो चुका है।
Comments
Post a Comment