विश्व की बहुप्रचलित स्मार्टफोन निर्माता कंपनी नोकिया (#nokia) जल्द ही भारत में आशा सीरीज के एक और फोन आशा 230 (#asha 230) बाजार में लाॅन्च करने वाली है।
कंपनी ने सबसे पहले इसे मोबइल वर्ल्ड कांग्रेस में प्रदर्शित किया था जहां इसके साथ ही नोकिया आशा 220 और नोकिया का पहला एंडराॅयड फोन नोकिया एक्स भी पेश किया गया था।
अब कंपनी ने आशा 230 को जल्द ही भारत में लाॅन्च करने की घोषणा कर दी है तथा फोन की कीमत 3,449 रुपए है।
आशा 230 में 240x320 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ 2.8 इंच का डिसप्ले दिया गया है। डुअल सिम आधारित इस फोन का वजन मात्र 89.0 ग्राम है तथा फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है।
साथ ही आशा प्लेटफाॅर्म (#asha platform) पर आधारित आशा 230 में माइक्रोएसडी कार्ड की भी सुविधा दी गई है। फोन में अत्यधिक प्रचलित सोशल एप्लिकेशन जैसे व्हाटसएप, फेसबुक, लाइन, ट्विटर व वीचैट प्रीलोडेड हैं।
पावर बैकअप के लिए 1020 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि रिमूवेबल है और कंपनी के अनुसार 12 घंटे का टाॅकटाइम और 21 दिन का स्टैंडबाय टाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment