स्मार्टफोन बाजार में हर रोज मोबाइल कंपनियां नई तकनीक के साथ नए फोन बाजार में लेकर आ रही हैं।
स्मार्टफोन बाजार में जहां उपभोक्ता नई तकनीकों का उपयोग करने को उतावले रहते हैं वहीं फोन की कीमत भी महत्वपूर्ण होती है।
इसीलिए खासकर आॅनलाइन साइट्स (#online sites) पर यह स्मार्टफोन बाजार से कम कीमत पर उपलब्ध हैं। आज की डील में हम माइक्रोमैक्स कैनवस 4 (#micromax canvas 4) की कीमत के बारे में बता रहे हैं।
माइक्रोमैक्स द्वारा कैनवस 4 को कुछ माह पहले 17,999 रुपए की कीमत के साथ बाजार में उतारा गया था।
किंतु माइक्रोमैक्स की आॅफिशियली साइट पर यह फोन 15,990 रुपए में मिल रहा है तथा अमेजन आॅनलाइन (#amazon) पर इसकी कीमत 15,450 रुपए है।
फ्लिपकर्ट और माॅय स्मार्टप्राइस डाॅट काॅम (#mysmartprice) पर इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। स्नैपडील (#snapdeal) पर कैनवस 4 की कीमत 13,148 रुपए है और वहीं ईबे डाॅट काॅम (#ebay.com) 11,999 रुपए के साथ सबसे कम कीमत पर इस फोन को उपलब्ध करा रहा है।
माइक्रोमैक्स कैनवस 4 के तकनीकी पक्ष पर नजर डालें तो यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.1 जेलीबीन पर आधारित है। डुअल सिम सपोर्ट के साथ यह फोन 1.2 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
फोन में 5.0 इंच की आईपीएस स्क्रीन है जिस पर सुरक्षा के लिए कार्निंग गाोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है तथा फोन का वजन 158 गाम है।
13.0 मैगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जो कि बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए उपयुक्त है वहीं वीडियो काॅलिंग के लिए 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरे की भी सुविधा उपलब्ध है।
पावर बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी है और कनेक्टिविटी आॅप्शन के रूप में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीआएस, ऐज और यूएसबी भी उपलब्ध है।
कैनवस 4 में 1जीबी रैम तथा 1जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी की भी सुविधा दी गई है जिसमें 32जीबी तक डाटा उपयोग किया जा सकता है।
Comments
Post a Comment