स्मार्टफोन बाजार की बढ़ती लोकप्रियता के बाद अब बाजार में स्मार्टवाॅच (#smart watch) का भी चलन काफी प्रचलित हो रहा है। भारतीय बाजार में सैमसंग, सोनी, हुआवई आदि के बाद एलजी इलैक्ट्रिोनिक्स (#LG electronics) ने भी जी वाॅच पेश की है।
अभी कुछ ही समय पहले कंपनी ने एलजी टेक शाॅ (#lg tech show) के दौरान अपना लाइफ बैंड भी प्रदर्शित किया था। अब एलजी ने गूगल (#google) से साझेदारी कर यह जी वाॅच पेश की है।
जो कि बाजार में उपलब्ध अन्य वाॅच के लिए कड़ी प्रतियोगी साबित हो सकती है क्योंकि इसमें एंडराॅयड आॅपरेटिंग का उपयोग किया गया है।
उम्मीद है कि यह 2014 के तिमाही तक उपभोक्ताओं को उपलब्ध हो सकेगी। साथ ही इसके हार्डवेयर व अन्य फीचर्स की जानकारी जल्द ही एलजी द्वारा आने वाले समय में घोषित की जा सकती है।
एलजी कंपनी की मानें तो इसके इंजीनियर्स द्वारा गूगल के साथ बनाई गई जी वाॅच उपभोक्ताओं के लिए एक बेहतर अनुभव साबित होगी।
एलजी और गूगल की साझेदारी में पेश की गई यह चैथी डिवाइस है। इससे पहले इस साझेदारी में नेक्सस 4, नेक्सस 5 और एलजी जी पैड 8.3 बाजार में उपलब्ध करा चुकी है।
Comments
Post a Comment