स्मार्टफोन उपभोक्ता काफी समय से जियोनी (#gionee) द्वारा लाॅन्च होने वाले स्मार्टफोन ईलाइफ एस 5.5 (#Elife S 5.5) का बाजार में आने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। अब कंपनी ने उपभोक्ताओं के इस इंतजार को समाप्त करते हुए यह फोन लाॅन्च कर दिया है।
जियोनी ईलाइफ एस 5.5 की खासियत है कि यह विश्व का सबसे स्लिम बाॅडी (Slim body) का फोन है। मैटेलिक फ्रेम के साथ एस 5.5 की बाॅडी केवल 5.5 एमएम की है। इस फोन को छोटी मोटी रगड़ से बचाने के लिए काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास का उपयोग किया गया है।
फोन में 5.0 इंच की फुल एचडी सुपर एमोलेड प्लस स्क्रीन दी गई है। प्रोसेसर के तौर पर जियोनी ईलाइफ एस 5.5 में आॅक्टाकोर के साथ 1.7 गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है। बेहतरीन फोटोग्राफी के लिए 13.0 मैगापिक्सल रियर कैमरा और 5.0 मैगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
यह फोन अमीगो आॅपरेटिंग सिस्टम 2.0 (एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2) पर आधारित है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी का उपयोग किया गया है। वहीं कंपनी का कहना है कि फोन में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2300 एमएएच बैटरी दी गई है। साथ ही कंपनी का कहना है कि जल्दी ही इसका अपडेट वर्जन भी लॉन्च करेगी।
कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर फोन में वाईफाई, ब्लूटूथ, जीपीएस तथा जी सेंसर की सुविधा शामिल है। जियोनी ईलाइफ एस 5.5 काले, सफेद, नीले, गुलाबी व पर्पल रंग में उपलब्ध होगा। साथ ही इस फोन को भारत सहित 40 देशों में लॉन्च किया जा रहा है।
Comments
Post a Comment