मोटोरोला (#motorola) द्वारा कुछ ही समय पहले लाॅन्च किए गए मोटो जी (#moto G) की सफलता के बाद अब कंपनी मोटो एक्स (#moto X) बाजार में लेकर आई है।
भारत में इसकी कीमत 23,999 रुपए है। यह फोन भी मोटो जी की भांति आॅनलाइन साइट फ्लिपकार्ट पर ही उपलब्ध होगा।
मोटो एक्स भारत में दो माॅडल में प्राप्त होगा। एक साधरण मोटो एक्स जिसकी कीमत 23,999 रुपए है। दूसरा वुड बैक पैनल (wood back panel) के साथ, जिसकी कीमत 25,999 रुपए है।
मोटो एक्स को 16जीबी व 32जीबी वर्जन के साथ पेश किया गया है। किंतु भारत में फिलहाल 16जीबी ही पेश किया गया है। जो कि काले और सफेद रंगों में उपलब्ध होगा।
मोटोरोला मोटो एक्स में 4.7 इंच की स्क्रीन है और मोटो जी की तरह इसे भी क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन चिपसेट पर पेश किया गया है।
फोन में 1.7 गीगाहटर्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है और एड्रीनो 320 जीपीयू दिया गया है। फोन में नया एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट देखने को मिलेगा।
फोटोग्राफी के लिए 10.0 मैगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और फोन में 2जीबी की रैम मैमोरी है। मोटो एक्स की खासियत है कि इसमें गूगल ड्राइव (google drive) के द्वारा 50जीबी डाटा स्टोरेज किया जा सकता है।
वहीं फोन के बारे में यह भी जानकारी है कि इसमें आईफोन की तरह नैनो सिम का उपयोग होता है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए 3जी और वाईफाई की भी सुविधा दी गई है। मोटो एक्स में पावरफुल बैटरी बैकअप के लिए 2000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
Comments
Post a Comment