जहां हर रोज टेलीकाॅम सेक्टर में किसी ने किसी कंपनी द्वारा काॅल रेट बढ़ाए जाने की खबरें आ रही है वहीं मोबाइल उपभोक्ताओं के लिए एयरटेल राहत लेकर आया है। एयरटेल (Airtel) ने अपना नया पैकेज ‘नाइट स्टोर’ (#night pack) लाॅन्च किया है जिसके अंतर्गत प्रीपैड उपभोक्ता केवल 7 रुपए में अनलिमिटेड बातें कर सकते हैं। जो कि एक दिन के लिए आधी रात से सुबह 6 बजे तक लागू रहेगी।
इसके अलावा नाइट स्टोर में कम रेट पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है तथा यह अनलिमिटेड काॅल एयरटेल के लोकल नंबर पर ही लागू होगी। वहीं नए प्लान में 8 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।
फेसबुक की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने नाइट स्टोर प्लान में 29 व 39 रुपए के रिचार्ज पर 40 केबीपीएस की स्पीड से फ्री फेसबुक ब्राउजिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें आपको पूरी रात के लिए 250 एमबी उपलब्ध होंगे।
एयरटेल द्वारा लाॅन्च किए गए नाइट स्टोर प्लान में खास बात यह है कि ये सभी टैरिफ केवल रात के लिए ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इनका उपयोग रोमिंग के समय नहीं किया जा सकता। वहीं नाइट स्कीम आॅफर की अतिरिक्त जानकारी एयरटेल की आॅफीशियली साइट पर उपलब्ध है।
इसके अलावा नाइट स्टोर में कम रेट पर इंटरनेट का उपयोग किया जा सकता है तथा यह अनलिमिटेड काॅल एयरटेल के लोकल नंबर पर ही लागू होगी। वहीं नए प्लान में 8 रुपए के रिचार्ज पर अनलिमिटेड 2जी मोबाइल इंटरनेट सुविधा उपलब्ध है।
फेसबुक की लोकप्रियता को देखते हुए कंपनी ने नाइट स्टोर प्लान में 29 व 39 रुपए के रिचार्ज पर 40 केबीपीएस की स्पीड से फ्री फेसबुक ब्राउजिंग की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। जिसमें आपको पूरी रात के लिए 250 एमबी उपलब्ध होंगे।
एयरटेल द्वारा लाॅन्च किए गए नाइट स्टोर प्लान में खास बात यह है कि ये सभी टैरिफ केवल रात के लिए ही उपलब्ध होंगी। इसके अलावा इनका उपयोग रोमिंग के समय नहीं किया जा सकता। वहीं नाइट स्कीम आॅफर की अतिरिक्त जानकारी एयरटेल की आॅफीशियली साइट पर उपलब्ध है।
Comments
Post a Comment