स्मार्टफोन निर्माता कंपनी कार्बन (#Karbonn) ने भारतीय बाजार में टाइटेनियम एस1 प्लस (#titanium S1 plus) स्मार्टफोन लाॅन्च किया है, जो कि 5,749 रुपए में उपलब्ध होगा।
कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस की खासियत है कि यह कम कीमत में उपलब्ध होने वाला क्वाडकोर प्रोसेसर (#quad core processor) आधारित फोन है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट है तथा 480x800 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 4.0 इंच का डिसप्ले दिया गया है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.3 जेलीबीन पर आधारित कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस 1.2 गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है तथा 1 जीबी रैम उपलब्ध है। फोन में 4जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक डाटा स्टोरेज की सुविध भी है।
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 5.0 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा वीडियो काॅलिंग के लिए 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा भी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए कार्बन टाइटेनियम एस1 प्लस में 3जी, जीपीआरएस, एज, एफएम रेडियो, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 1500 एमएएच की बैटरी दी गई है।
इससे पहले भी कंपनी स्मार्टफोन बाजार में हेक्साकोर और आॅक्टाकोर आधारित फोन टाइटेनियम हेक्सा (#titanium hexa) और टाइटेनियम आॅक्टेन (#titanium octane) उतार चुकी है। यह सभी स्मार्टफोन डुअल सिम के साथ ही नए एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.4 किटकैट पर आधारित थे। उम्मीद है कि इस बार कंपनी द्वारा लाॅन्च किए गए क्वाडकोर आधारित टाइटेनियम एस1 प्लस को कम कीमत में बेहतर प्रोसेसर होने के कारण उपभोक्ताओं द्वारा पसंद किया जाएगा।
Comments
Post a Comment