चीन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी लेनोवो (#lenovo) ने एस सीरीज में नया फोन एस660 (#S660) लाॅन्च किया है जो कि कंपनी की आॅफिशियली साइट पर दू स्टोर (do store) पर उपलब्ध होगा।
जिसकी कीमत 13,999 रुपए है। कंपनी ने सबसे पहले इसे मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया था। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2 जेलीबीन आधारित यह फोन डुअल सिम सपोर्ट करता है, साथ ही दोनों ही सिम में 3जी कनेक्टिविटी की सुविधा शामिल है।
लेनोवो एस660 में 450x960 पिक्सल रेजोल्यूशन वाला 4.7 इंच का आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इस फोन में 1.3 गीगाहर्ट्ज क्वाडकोर मीडिया टेक एमटी6582 (#media tek MT6582) प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
फोन में 1जीबी रैम दी गई है और 8जीबी इंबिल्ट मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32 जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा उपयोग किया जा सकता है। फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 8.0 मेगापिक्सल रियर तथा 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट फेसिंग कैमरा दिया गया है।
वहीं फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाई फाई, एज, ब्लूटूथ, जीपीआरएस और माइक्रो यूएसबी शामिल है। पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है जो कि कंपनी के अनुसार 2जी नेटवर्क पर 840 घंटे का स्टैंडबाय टाइम और 36 घंटे का टाॅकटाइम देने में सक्षम है।
Comments
Post a Comment