स्मार्टफोन बाजार में अब टैबलेट (#tablet) भी उपभोक्ताओं के बीच काफी लोकप्रिय हो रहे हैं और इसी लोकप्रियता को देखते हुए लावा इंटरनेशनल (#lava international) ने आइवरीएस नाम से 3जी काॅलिंग टैबलेट लाॅन्च किया है।
भारतीय बाजार में इस टैबलेट की कीमत 8,499 रुपए है। लावा आइवरीएस (#Lava IvoryS) टैबलेट में 1024x600 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 7.0 इंच का मल्टीटच कपैसिटीव डिसप्ले दिया गया है।
टैबलेट का वजन 300 ग्राम है। बेहतर व तीव्र कार्य के लिए टैबलेट में मीडिया टेक एमटी 8312 (#mediatech MT8312) के साथ 1.3 गीगाहर्ट्ज डुअलकोर प्रोसेसर का उपयोग किया गया है।
टैबलेट में 1जीबी रैम तथा 4जीबी इंटरनल मैमोरी के अतिरिक्त माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी उपयोग की जा सकती है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 4.2.2 जेलीबीन पर आधारित लावा आइवरीएस टैबलेट में 3जी और 2जी के साथ डुअल सिम की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही फोटोग्राफी के लिए फ्लैश की सुविधा के साथ 3.2 मेगापिक्सल रियर कैमरा दिया गया है तथा 3जी विडियो काॅलिंग के लिए वीजीए फ्रंट कैमरा भी शामिल है।
पावर बैकअप के लिए 2800 एमएएच बैटरी के अतिरिक्त टैबलेट में कुछ प्रीलोडेड एप्लिकेशन व गेम भी दिए गए हैं जैसे ओपेरा(#opera), हंगामा (#hungama) , म्यूजिक एप (#music app) , व्हाट्सएप (#whatsapp) , पेटीएम (#paytm) और ईए गेम्स (#EA games) आदि। क्नेक्टिविटी आॅप्शन के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, यूएसबी, जीपीआरएस और एज उपलब्ध हैं।
Comments
Post a Comment