नोकिया (#nokia) ने भारत में दो नए आशा फोन को
पेश किया है। नोकिया आशा 220 डुअल सिम (Nokia asha 220 Dual SIM) और आशा 230 डुअल सिम (Nokia asha 230 Dual SIM) नाम से लाॅन्च
इन डिवायस को कंपनी ने मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस के दौरान प्रदर्शित किया
था और अब जाकर ये भारत में उपलब्ध हुए हैं।
आशा (Asha) सीरीज में पेश किया गया
220 (Asha 220) में आपको अल्फान्यूमेरिक कीपैड मिलेगा। वहीं आशा 230 (Asha 230) टच स्क्रीन आधरित
है।
आशा 220 की कीमत 2,749 रुपए है जबकि टच स्क्रीन आधारित 230 3,449 रुपए में उपलब्ध है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कम बजट के इन फोन में भी फेसबुक और इंटरनेट इंटीग्रेशन मिलेगा।
आशा 220 की कीमत 2,749 रुपए है जबकि टच स्क्रीन आधारित 230 3,449 रुपए में उपलब्ध है। अच्छी बात यह कही जा सकती है कि कम बजट के इन फोन में भी फेसबुक और इंटरनेट इंटीग्रेशन मिलेगा।
नोकिया 220 (Nokia Asha 220)में 2.4 इंच का एलसीडी डिसप्ले है। फोन में 2.0 मैगापिक्सल कैमरा तथा माइक्रोएसडी कार्ड द्वारा 32जीबी तक एक्सपेंडेबल मैमोरी उपयोग की जा सकती है। नोकिया 220 में कनेक्टिविटी आॅप्शन के लिए माइव्रफो यूएसबी, ब्लूटूथ तथा 2जी इंटरनेट की सुविध उपलब्ध है।
फोन में पावर बैकअप के लिए 1100 एमएएच की बैटरी दी गई है तथा कंपनी 15 घंटे का टाॅकटाइम और 24 दिन का स्टैंडबाय टाइम का दावा करती हैै। नोकिया 220 को किफायती कीमत के साथ काले, सियान, लाल, सफेद और पीले पांच रंगों में पेश किया गया है।
नोकिया आशा 230 में 240x320 पिक्सल
रेजल्यूशन के साथ 2.8 इंच का डिसप्ले है। फोन में फेसबुक, व्हाट्सएप,
ट्विट्र, लाइन और वीचैट जैसे प्रचलित एप्लिकेशन प्रीलोडेड हैं। इसे ब्राइट
रेड, ब्राइट ग्रीन, काले, सफेद, सियान और पीले रंग में पेश किया गया है।
आशा 230 में 2.8 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64 एमबी है लेकिन इसमें 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफाॅर्म 1.1.1 पर आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।
आशा 230 में 2.8 इंच की कपैसिटिव स्क्रीन है। फोन की इंटरनल मैमोरी 64 एमबी है लेकिन इसमें 32 जीबी तक का कार्ड सपोर्ट है। आशा सॉफ्टवेयर प्लेटफाॅर्म 1.1.1 पर आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 1.3 मेगापिक्सल का कैमरा है।
Comments
Post a Comment