टेलीकाॅम कंपनी टाटा डोकोमो (#tata docomo) ने अपने प्रीपैड जीएसएम (#prepaid GSM) उपभोक्ताओं के लिए स्ट्रेच स्टार्ट (#stretch start) नाम से रिचार्ज प्लान लाॅन्च किया है।
टाटा डोकोमो द्वारा पेश किए गए इस रिचार्ज प्लान (#recharge Plan) के अंतर्गत उपभोक्ताओं को मिलने वाली रिचार्ज की वैधता को बढ़ाकर 60 दिन कर दिया है जो कि पहले केवल 30 दिन तक ही वैध था।
इसमें रिचार्ज प्लान की शुरूआती कीमत 136 रुपए है। उम्मीद है कि टाटा डोकोमो का यह प्लान उपभोक्ताओं को लुभाने में सफल होगा। क्योंकि इससे पहले रिचार्ज कूपन पर केवल एक ही महीने की वैधता होती थी और बैलेंस न खत्म होने पर बेकार ही हो जाता था।
इससे पहले हाल ही में कई टेलीकाॅम कंपनियों जैसे वोडाफोन, रिलाइंस और एयरटेल ने भी अपने काॅल रेट्स में कहीं कटौती तो कहीं बढ़ोत्तरी की है। साथ ही टेलीकाॅम सेक्टर में काॅल रेट्स के इस उतार चढ़ाव का कारण 2जी स्पैक्ट्रम में लगाई गई बोली को माना जा रहा है।
Comments
Post a Comment